ऋषभ पंत पर लगा 12 लाख का जुर्माना, ये है वजह

दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत पर अपनी टीम की धीमी ओवर गति के लिए 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इसे लेकर आईपीएल ने एक बयान भी जारी किया है। आईपीएल का कहना है कि दिल्ली के कप्तान ने आचार संहिता से जुड़े नियम का उल्लंघन किया है। बता दें कि ये झटका दिल्ली कैपिटल्स को लखनऊ से 6 विकेट की हार के बाद मिला है।
आईपीएल ने इससे संबंधित बयान जारी करते हुए कहा, ‘‘यह टीम का इस सत्र का पहला उल्लंघन था तो आईपीएल के न्यूनतम ओवर गति उल्लंघन संबंधित आचार संहिता के अनुसार दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।’’
बता दें कि इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बैटिंग करते हुए 150 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसे लखनऊ ने सिर्फ 19.4 ओवरों में ही पा लिया। इस जीत को मिलाकर लखनऊ सुपरजाएंट्स ने लगातार तीसरी जीत दर्ज कर ली है। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स के कैप्टन ऋषभ पंत ने हार का ठीकरा ओस पर फोड़ने की कोशिश की। साथ ही उन्होंने यह भी स्वीकारा कि उनकी टीम 10-15 रन पीछे रह गई।
पंत ने कहा, ‘जाहिर तौर पर इतनी ओस में आप शिकायत नहीं कर सकते। लेकिन एक बैटिंग यूनिट के रूप में हम 10-15 रन पीछे थे। हम बस 40वें ओवर की आखिरी गेंद तक अपना 100 परसेंट देना चाहते हैं। मैं सोचता हूं कि पावरप्ले सही था, लेकिन असली गेम मिडल ओवर्स में बदला। स्पिनर्स ने अच्छी बोलिंग की, लेकिन हम 10-15 रन पीछे थे।’
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
