कोलकाता में चाये वाले पर चढ़ा फीफा का फीवर, अर्जेटीना टीम के समर्थन में पुतवाया घर

यहां पर एक चाय वाले में मैसी के प्रति इतनी दिवानगी दिखी की उसने अपना घर अर्जेंटीनी ध्वज में पुतवा डाला। अपने तीन मंजिला घर और चाय की दुकान को हल्के नीले और सफेद रंग से पेंट करा दिया है। ऐसा नहीं की कोई पहली बार है जब भी फीफा का आयोजन होता है तो अर्जेंटीना टीम के समर्थन में अपने घर को पुतवा देते हैं। महज चंद रुपये कमाने वाले इस चायवाले की योजना विश्व देखने जाने की थी, लेकिन वह पूरी नहीं हो पाई। यह फीफा के दीवाने है कोलकाता के शिब शंकर पात्रा।
उनकी दुकान हैं अर्जेंटीना के नाम मशहूर
चाय की दुकान चलाने वाले शिब शंकर पात्रा फुटबॉल स्टार लियोनेल मेसी के बहुत बड़े प्रशंसक हैं। अर्जेटीना टीम के समर्थक शिब शंकर पात्रा इस बार रूस में जाकर फीफा का आनंद उठाने वाले थे, उन्होंने जैसे-तैसे करके कई वर्षों में 60 हजार रुपये इकट्ठे किए कि इससे आना-जाना हो जाएगा लेकिन जब ट्रेवल एजेंट ने कहा कि ये रकम तो कम हैं तो इस फुटबॉल प्रेमी ने अपना मकान ही अपनी पसंदीदा टीम के रंग में पुतवा दिया। वैसे, पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में स्थित ईच्छापुर रेलवे स्टेशन पर उतरकर अगर आप किसी से ‘अर्जेन्टीना चाय की दुकान’ का पता पूछेंगे, तो स्थानीय लोगों को भी आपको यहां तक पहुंचाने में खुशी महसूस होगी।

मेसी के जन्मदिन पर फ्री पिलाते है चाय
उनमें मेसी के प्रति इतनी दिवानगी है कि इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है। जब भी लियोनल मेसी का जन्मदिन होता है तो खास तरीके से मनाते हैं। नवाबगंज में चाय की दुकान चलाने वाले पात्रा ने बताया, 'मैं धूम्रपान नहीं करता और ना ही शराब का सेवन करता हूं। मुझे सिर्फ एक चीज की लत है, वह है लियोनल मेसी और फुटबॉल।' पात्रा का परिवार साल 2012 से मेसी का हर बर्थडे सेलिब्रेट करता है। इस दौरान पात्रा केक काटने के अलावा रक्तदान शिविर भी लगाते हैं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
