हर ग्राम पंचायत तक पहुंचाया जाएं खेल का सामान- चेतन चौहान

यूपी की योगी सरकार खेलों को बढावा देने को लेकर बेहद गंभीर है। यही वजह है कि खेल मंत्रालय का जिम्मा पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान को सौंपा गया है।
उत्तर प्रदेश के युवा कल्याण मंत्री चेतन चौहान ने विभागीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि आज के परिवेश में देश एवं प्रदेश में समस्त शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु सजग एवं समर्थ मानव शक्ति की आवश्यकता है।
प्रदेश के युवाओं को समस्त सरकारी योजनाओं से जोड़ते हुए समस्त योजनाओं की सफलता सुनिश्चित की जा सकती है। उन्होंने कहा कि युवा कल्याण विभाग के पास अगाध प्रतिभा एवं क्षमता है, जिसका उपयोग हम सरकारी योजनाओं के सफलतापूर्वक एवं शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति हेतु कर सकते हैं।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा किया कि प्रत्येक जनपद में शत-प्रतिशत युवक एवं महिला मंगल दलों का गठन एवं पंजीकरण जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी प्राथमिकता के आधार पर करवाना सुनिश्चित करें तथा समस्त कार्यक्रमों में उनकी भागीदारी भी सुनिश्चित करायें।
उन्होंने कहा कि इसके साथ ही उन कार्यक्षेत्रों के बारे में भी चिन्तन एवं मनन करें जिनमें ग्रामीण युवाओं का उपयोग लिया जा सकता है। इस सम्बन्ध में उन्होंने अनेकों अभिनव सुझाव भी संकेत रूप में उपलब्ध कराये गये।
उपेक्षित स्टेडियमों को उपलब्ध कराए जाएंगे उपकरण
युवा कल्याण मंत्री ने कहा कि विभाग के पास 78 ग्रामीण स्टेडियम हैं जो कि आरम्भ से ही उपेक्षित हैं। उन्होंने ग्रामीण स्टेडियमों को उपकरण तथा प्रशिक्षकों की सुविधा प्रदान करते हुए प्रशिक्षण हेतु आरम्भ किये जाने के निर्देश दिये गये। श्री चौहान ने प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक वालीबाल तथा नेट एवं जिस गांव में स्थान की उपलब्धता है वहां पर फुटबाल तथा नेट की व्यवस्था कराये जाने की मंशा से भी अवगत कराया गया।
सप्ताह में एक बार होगा खेल का आयोजन
उन्होंने समस्त अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि जहां कहीं भी विभागीय भवन उपेक्षित पड़े हैं उनमें कम से कम सप्ताह में एक बार महिलाओं एवं बच्चों को सम्मिलित करते हुए किसी भी प्रकार के खेल का आयोजन किया जाये इससे एक क्षमतावान युवा शक्ति का विकास होगा तथा प्रदेश को अच्छी खेल प्रतिभाओं को खोजने में सहायता मिलेगी तथा ग्रामीण क्षेत्रों का युवा वर्ग नकारात्मक कार्यों से दूर होगा।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
