दुती चंद ने तोड़ा अपना नया रिकॉर्ड, एशियाई खेल के लिए क्वालीफाई

भारत की शीर्ष भारतीय एथलीट दुती चंद ने शुक्रवार को खुद अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया। 58वें राष्ट्रीय अंतरराज्यीय सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में महिलाओं की 100 मीटर दौड़ में बेहतर प्रदर्शन करते हुए एशियाई खेलों के लिए क्वालीफाई किया।
शानदार प्रदर्शन करते हुए उन्होंने राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ कर खुद को आगामी एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल की प्रबल दावेदार के रूप में अपने को स्थापित कर दिया। उन्होंने 100 मीटर की दूर को 11.29 सेकेंड में पूरा किया। बता दें कि 2010 और 2014 के एशियाई खेलों में इस स्पर्धा में स्वर्ण जीतने वाली खिलाड़ियों ने क्रमश: 11.33 सेकेंड और 11.48 सेकेंड लिए थे।
ओडिशा की 22 वर्षीय खिलाड़ी दुती चंद का विवादों से पुराना नाता रहा है, लेकिन इसके बाद भी उन्होंने अपने आप को स्थापित किया। इस बार उन्होंने चैंपियनशिप के चौथे एवं आखिरी दिन इंदिरा गांधी एथलेटिक्स स्टेडियम में स्पर्धा के सेमीफाइनल में दौड़ 11.29 सेकेंड में पूरी कर 11.30 सेकेंड का अपना पिछला रिकॉर्ड बेहतर किया। दुती ने जो समय निकाला , वह इस सीजन में एशियाई खिलाड़ियों में सर्वश्रेष्ठ है और इसके साथ वह एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल की प्रबल दावेदारों में शामिल हो गई हैं।
बता दें कि एशियाई गेम्स में महिलाओं की 100 मीटर दौड़ में अब तक किसी भी भारतीय खिलाड़ी ने गोल्ड नहीं जीता है। दुती ने दौड़ के बाद कहा , ‘यहां दशाएं सही थीं और दौड़ से पहले मैंने और मैंने कोच (एन रमेश) ने राष्ट्रीय रिकॉर्ड पर लक्ष्य बनाने का फैसला किया था। मैं काफी खुश है लेकिन मैं रिकॉर्ड और बेहतर करना चाहूंगी। ’ उन्होंने कहा , ‘असल में इस चैंपियनशिप में मेरा लक्ष्य 11.20 सेकेंड में दौड़ पूरी करना है और मुझे इसे हासिल करने की उम्मीद है। एशियाई खेलों में अभी आठ हफ्ते का समय बचा है और मेरा लक्ष्य जकार्ता में 11.20 सेकेंड से कम समय में दौड़ पूरी करना है।’
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
