गिल को चोट लगने से हो सकती है रोहित शर्मा की टीम में एंट्री

भारत को शनिवार को बड़ा झटका लगा जब शीर्ष क्रम के बल्लेबाज शुभमन गिल के बाएं अंगूठे में फ्रेक्चर हो गया जिसके कारण वह बार्डर-गावस्कर ट्राफी के 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होने वाले पहले टेस्ट से बाहर हो सकते हैं। वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के पर्थ टेस्ट में खेलने की संभावना बढ़ गई है। रोहित अगर खेलने का फैसला लेते हैं तो शीर्ष क्रम मजबूत हो जाएगा क्योकि केएलराहुल भी चोटिल है। रोहित भले ही इस समय अपनी बेहतर फार्म में नहीं है लेकिन शीर्ष क्रम अभी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहा है और टिम को कप्तान और सलामी बल्लेबाज के रूप में उनकी सख्त जरूरत है।

हालांकि अंगूठे के फ्रेक्चर को ठीक होने में आम तौर पर लगभग 14 दिन लगते हैं जिसके बाद व्यक्ति से अपने नियमित नेट सत्र शुरू करने की उम्मीद की जाती है। पर एडिलेड में दूसरा टेस्ट छह दिसम्बर से शुरू हो रहा है तो संभावना है कि गिल उस मैच के लिए समय पर फिट हो जाएंगे।

उधर राहुल के चोट वाले हिस्से पर ‘आइसिंग’ की जरूरत पड़ी और वह शनिवार को अभ्यास के दूसरे दिन मैदान पर नहीं उतरे। हालांकि ऐसा एहतियात के तौर पर किया गया। अगर गिल अनुपस्थित रहते हैं तो अभिमन्यु ईश्वरन को टेस्ट पदार्पण का मौका मिल सकता है क्योंकि भारत के पास ज्यादा विकल्प नहीं हैं। हालांकि कप्तान रोहित शर्मा अगर तीन दिन की ट्रेनिंग के लिए टीम में शामिल होने का फैसला करते हैं तो कहानी अलग होगी।

भारत ए की तरफ से आस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेलने वाले बल्लेबाज देवदत्त को आस्ट्रेलिया में ही रुकने के लिए कहा गया है। अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि वह मुख्य टिम का हिस्सा होंगे या रिजर्व खिलाड़ियों के साथ शामिल होंगे।

दूसरे टेस्ट से पहले टीम से जुड़ सकते हैं शमी

मोहम्मद शमी ने रणजी ट्राफी में 43.2 से अधिक ओवर गेंदबाजी करते हुए सात विकेट लिए है और 37 रन बनाए हैं। इससे निश्चित है कि वह दूसरे टेस्ट से पहले टीम से जुडने जा रहे हैं।

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.