ओलंपिक में क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय जिम्नास्ट बनीं दीपा

क्रिकेट में भारत भले ही अपने आप को महाशक्ति मानता हो पर बात जब ओलंपिक की आती है तो 125 करोड़ की जनता मुंह ताकने लगती है। खैर इस साल अगस्त में होने वाली रियो ओलंपिक से भारत के लिए अच्छी खबर आई है। ओलंपिक में पहली बार किसी भारतीय ने जिम्नास्ट के लिए क्वालीफाई किया है... जी हां त्रिपुरा की रहने वाली दीपा कर्माकर ने जिम्नास्ट के लिए क्वालीफाई कर भारत के लिए तो इतिहास रच ही दिया है।
52.698 अंक जुटाकर किया क्वालीफाई
देश की टॉप जिमनास्ट दीपा कर्माकर ने रविवार को रियो डि जनेरियो में अंतिम क्वालीफायर और ओलंपिक टेस्ट इवेंट में प्रभावी प्रदर्शन किया। दीपा ने कुल 52.698 अंक जुटाकर रियो ओलंपिक में अपनी जगह पक्की की।
दीपा ने कॉमनवेल्थ गेम्स में भी रचा था इतिहास
ग्लासगो कॉमनवेल्थ गेम्स में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचने वाली दीपा महिला कलात्मक वर्ग में चार उप डिवीजन में से पहली में नौवें स्थान पर रही। अंतरराष्ट्रीय रेफरी दीपक कांगड़ा ने कहा, ‘तीन उप डिविजन के मुकाबले बाकी थे, लेकिन वह पहले ही तीन देशों के जिम्नास्ट को हरा चुकी है इसलिए दीपा का क्वालीफाई करना नतीजे घोषित होने से पहले ही तय हो गया था।’
कौन हैं दीपा?
दीपा के पिता स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया में कोच थे और वे अपनी बेटी को जिमनास्ट बनाना चाहते थे। इसलिए उन्होंने दीपा की इच्छा न होने के बावजूद उन्हें जिमनास्ट के लिए प्रेरित किया। त्रिपुरा की रहने वाली दीपा ने सिर्फ 6 साल की उम्र में जिमनास्टिक की प्रैक्टिस शुरू कर दी थी। यही नहीं दीपा ने 2014 में ग्लासगो कॉमनवेल्थ गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल जीता था और वे राष्ट्रमंडल खेलों में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला जिमनास्ट बन गई थीं। दीपा पिछले साल नवंबर में वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में भी खेली थी। इस चैंपियनशिप के फाइनल तक पहुंचने वाली वे पहली भारतीय महिला जिमनास्ट हैं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
