IPL-2018: इस रिकॉर्ड में भी क्रिस गेल को पीछे कर धोनी हुए आगे

गुरुवार को हुए आईपीएल मैच के मुकाबले में भले ही चेन्नई सुपर किंग्स केकेआर से हार गई हो, लेकिन टीम के कप्तान ने एक और नया रिकार्ड अपने नाम कर लिया है। महज 20 ओवरों के इस रोचक मुकाबले में अधिक से अधिक रन बटोरने की वजह से हर गेंद पर क्रिकेट का पूरा रोमांच मिलता है।
अधिक से अधिक रन बनाने के लिए में बल्लेबाजों की बेहतरीन बैटिंग देखने को मिलती है। बस ऐसे ही सबसे अधिक छक्के मारने का रिकॉर्ड इस सीजन में अब महेंद्र सिंह धोनी के नाम हो गया है। सीएसके टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अभी तक के मुकाबलों में सबसे अधिक बार गेंद बाउंण्ड्री के बाहर भेजी है। केकेआर से खेले गए मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी 43 रनों की नाबाद पारी में ईडेन गार्डन के मैदान में 4 छक्के जड़े। इसके बाद धोनी आईपीएल में अभी तक सबसे ज्यादा 24 छक्के मारने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
इस बार केकेआर के साथ खेले गए मुकाबले में जब चेन्नई के कप्तान ने एक छोर पर खड़े रहकर 43 रन बनाए तो उसमें चार छक्के भी थे। केकेआर के साथ खेले गए मुकाबले में चेन्नई के कप्तान ने जब 4 छक्के जड़े तो वह इस सीजन में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में सबसे आगे निकल गए। इनके बाद यह कारनामा पंजाब के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम है जिन्होंने अब तक खेले गए अपने 4 मैचों में ही 23 छक्के लगा दिए हैं।
वहीं आरसीबी के एबी डिबिलियर्स 6 मौचों में 23 छक्के लगाकर इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। कल आंद्रे रसल के पास भी मौका था की वो धोनी के 24 छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ सकें लेकिन शुभमन गिल और कार्तिक की नाबाद पारियों ने उनके आने से पहले ही केकेआर को जीत दिला दी। रसल ने भी 6 मैचों मे 23 छक्के लगाए हैं। बता दें कि कल का मुकाबला भले ही टीम हार गई है लेकिन इसके बाद भी टीम शीर्ष स्थान पर बनी हुई है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
