धोनी के छक्के से छठीं बार 'किंग ऑफ एशिया' बनी टीम इंडिया

2011 का फाइनल शायद ही कोई भारतीय प्रशंसक भूला होगा। फाइनल में कप्तान धोनी ने छक्का मारकर टीम को शानदार जीत दिलाई थी। कुछ वैसी ही कहानी एशिया कप 2016 के फाइनल में देखने को मिली जब धोनी ने एक बार फिर छक्का मारकर टीम को 7 गेंद पहले 8 विकेट से शानदार जी दिलाई।
धोनी ने 6 गेंद पर बनाए नाबाद 20 रन
हालांकि बांग्लादेश द्वारा दिए गए 121 रनों के लक्ष्य को शिखर धवन और विराट कोहली की जोड़ी ने जीत के करीब ला दिया था। धवन जब 60 रन बनाकर आउट हुए उस समय भारत को जीत के लिए 22 रन और चाहिए थे। इसके बाद क्रीज पर आए धोनी ने 6 गेंद पर 20 रन ठोक कर बांग्लादेश को बता दिया कि एशिया के असली किंग भारतीय टीम ही है।
बारिश के कारण एशिया कप का फाइनल 20 ओवर की बजाय 15-15 ओवरों का हुआ। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने निर्धारित 15 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 120 रन बनाए। बांग्लादेश की तरफ से महमूदुल्लाह ने 13 गेंदों पर 33 रनों की शानदार पारी खेली।
भारत की शुरुआत रही खराब
121 रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही। रोहित शर्मा केवल 1 रन बनाकर चलते बने। हालांकि उसके बाद धवन और कोहली की जोड़ी ने 94 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया। जिसकी बदौलत भारतीय टीम ने रिकॉर्ड छठीं बार एशिया कप पर कब्जा जमा लिया। शिखर धवन को मैन ऑफ द मैच जबकि बांग्लादेश के सब्बीर रहमान को मैन ऑफ द सीरीज मिला।
फाइनल मे खेलने वाले खिलाड़ी
भारतीय टीम
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, युवराज सिंह, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, आशीष नेहरा।
बांग्लादेशी टीम
मशरफे मुर्तजा (कप्तान), तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, सब्बीर रहमान, महमदुल्लाह, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), नासिर हुसैन, अल-अमीन हुसैन, अबू हैदर, तस्किन अहमद।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
