प्लेऑफ में न पहुंच के बाद भी खिलाड़ियों ने जीत लिया 'दिल्लीवालों का दिल'

शानदार, जबरर्दस्त और जिंदाबाद अगर ये शब्द दिल्ली डेयरडेविल्स टीम के खिलाड़ियों के लिए कहा जाए तो गलत नहीं होगा। शुरूआती मुकाबले हारने के बाद अंतिम मैचों में शानदार प्रदर्शन करने की वजह खिलाड़ियों ने 'दिल्लीवालों का दिल' जीत लिया।
खिलाड़ियों ने अपने अंतिम मुकाबलों में पहले चेन्नई सुपरकिंग्स और फिर इसके बाद सीरीज के अपने अंतिम मुकाबले में मुम्बई इंडियस टीम को हराकर सीजन का अंत जीत के साथ किया। गत वर्ष की चैंपियन टीम को हराने के बाद टीम के खिलाड़ियों ने मुम्बई इंडिंयस का प्लेऑफ में जाने का सपना तोड़ दिया। ये बात अलग है कि इस सीजन में गौतम गंभीर अपनी टीम के लिए वह सपना पूरा नहीं कर पाए। जिसके लिए वे केकेआर टीम को छोड़कर अपनी घर की टीम दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ आए थे।
युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (64) के शानदार अर्धशतक और 17 साल के नेपाली लेग स्पिनर संदीप लैमिछाने और अनुभवी लेग स्पिनर अमित मिश्रा के 3-3 विकेटों की बदौलत दिल्ली डेयरडेविल्स ने 3 बार के चैंपियन मुंबई इंडियंस को 11 रन से हराकर आईपीएल से बाहर कर दिया। दिल्ली ने 4 विकेट पर 174 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाने के बाद मुंबई को 19.3 ओवर में 163 रन पर थाम लिया। इस हार के साथ मुंबई की प्लेऑफ में जाने की उम्मीदें टूट गयीं। मुंबई की 14 मैचों में यह आठवीं हार रही और उसे 12 अंकों के साथ बाहर हो जाना पड़ा। दिल्ली की 14 मैचों में यह पांचवीं जीत रही और उसने 10 अंकों और आठवें स्थान के साथ अपना अभियान समाप्त किया।
कोच रिकी पोटिंग ने कहा शानदार रहे पिछले दो मुकाबले
दिल्ली डेयरडेविल्स के कोच रिकी पोंटिंग ने मैच के बाद कहा कि पिछले दो मुकाबले काफी शानदार रहे और अगर टूर्नामेंट के बीच में कुछ मैच जीत लिए होते तो शायद नजारा कुछ और होता। पोंटिंग ने कहा, 'लड़कों ने पिछले दो मैचों में अच्छा खेल दिखाया। हम कुछ और मैच भी जीत सकते थे, जिनमें हार हमें भारी पड़ी। शायद चार और पांच मैच ऐसे थे जिसमें हम जीत सकते थे। मुंबई इंडियंस की टीम पिछले मैचों में जीतकर यहां आई और चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम भी अच्छी थी जिसे हमने हराया।' पोंटिंग ने कहा, 'उसने काफी अच्छी गेंदबाजी की। सैंडी (संदीप लामिचाने) में प्रतिभा है। अभिषेक शर्मा भी काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी है। उम्मीद करता हूं कि सैंडी का आईपीएल करियर लंबा और सफल रहे।' पूर्व कप्तान गौतम गंभीर के कप्तानी छोड़ने के बारे में उन्होंने कहा, 'इसका नकारात्मक असर नहीं पड़ा। सभी खिलाड़ी, हम सभी इस फैसले से हैरान थे। लेकिन ये साहसिक फैसला था, जो टीम की बेहतरी के लिए था। इससे युवा श्रेयस अय्यर के कंधों पर कप्तानी की जिम्मेदारी आ गई, जिसे उन्होंने बखूबी निभाया। उन्होंने चुनौती स्वीकार की और टीम का नेतृत्व किया।'
आईपीएल-2018 में दिल्ली डेयरडेविल्स का प्रदर्शन

मैच खिलाफ परिणाम
पहला किंग्स इलेवन पंजाब 6 विकेट से हार
दूसरा राजस्थान रॉयल्स 10 रन से हार
तीसरा मुंबई इंडियंस 7 विकेट से जीत
चौथा कोलकाता नाइटराइडर्स 71 रन से हार
पांचवां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 6 विकेट से हार
छठा किंग्स इलेवन पंजाब 4 रन से हार
सातवां कोलकाता नाइटराइडर्स 55 रन से जीत
आठवां चेन्नई सुपरकिंग्स 13 रन से हार
नौवां राजस्थान रॉयल्स 4 रन से जीत
10वां सनराइजर्स हैदराबाद 7 विकेट से हार
11वां सनराइजर्स हैदराबाद 9 विकेट से हार
12वां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 5 विकेट से हार
13वां चेन्नई सुपरकिंग्स 34 रन से जीत
14वां मुंबई इंडियंस 11 रन से जीत
आईपीएल में अब तक दिल्ली डेयरडेविल्स का स्थान
साल स्थान
2008 चौथा
2009 तीसरा
2010 पांचवां
2011 दसवां
2012 तीसरा
2013 नौवां
2014 आठवां
2015 सातवां
2016 छठा
2017 छठा
2018 आठवां
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
