चैंपियंस ट्रॉफी गंवाकर 'स्पिरिट ऑफ द क्रिकेट' में जीत गया भारत

खेल दूरियां कम करता है, लेकिन खेल प्रशंसक और इस समय भारत के कई विशेषज्ञ जो खासकर पाकिस्तान के मैच को एक वॉर की तरह देखते हैं उनके लिए चैंपियंस ट्रॉफी एक तमाचे से कम नहीं है।
भारत को फाइनल मुकाबले में अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के हाथों 180 रनों की करारी हार मिली। इस मैच को लेकर कप्तान कोहली सहित पूरा देश आश्वस्त था कि जीत तो टीम इंडिया की ही होनी है। खैर इस खेल की खूबसूरती ने इस मैच का परिणाम दे दिया और पाकिस्तान पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी का विजेता बन गया। पाकिस्तान को इस जीत के लिए बधाई। इस मैच के बाद जो सबसे खास बात हुई वो ये कि भारतीय टीम ने जिस 'स्पिरिट ऑफ द क्रिकेट' की मिसाल पेश की वो काबिलेतारीफ रही।
आईसीसी ने की टीम इंडिया की सराहना
मैच के बाद जब पाकिस्तान की टीम को अवॉर्ड मिल रहे थे, तब टीम इंडिया के खिलाड़ी भी वहीं खड़े थे, और सभी पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ हंसी-मजाक कर रहे थे। आपको बता दें, आईसीसी ने एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान पाकिस्तान खिलाड़ी शोएब मलिक के साथ भारतीय कप्तान विराट कोहली और युवराज सिंह खड़े हैं। ICC ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है 'स्पिरिट ऑफ द क्रिकेट'
कोहली ने की पाकिस्तान की तारीफ
एकतरफा मैच में हार का मुंह देखने वाली टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने विजेता टीम पाकिस्तान की तारीफ की, कोहली ने कहा कि पाकिस्तान अपने दिन किसी भी टीम को हरा सकती है। कोहली ने मैच के बाद कहा, पाकिस्तान टीम को बधाई, उनका यह टूर्नामेंट शानदार रहा।
साथ ही कोहली ने कहा कि हमारा प्रदर्शन निराशाजनक रहा, लेकिन मेरे चेहरे पर हंसी है, क्योंकि हम फाइनल में अच्छा खेल कर पहुंचे। मुझे अपनी टीम पर गर्व है, श्रेय पाकिस्तान को जाता है, उन्होंने हमें एकतरफा हराया।
भारत तीसरी बार चैंपियन बनने से चूका
इस हार के साथ ही भारत का तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का सपना भी चकनाचूर हो गया। विराट कोहली की कप्तानी में आईसीसी का टूर्नामेंट खेल रही टीम इंडिया का फाइनल से पहले तक का सफर तो बेहद शानदार रहा, लेकिन खिताबी मुकाबले में टीम बिखर गई। इसी तरह साल 2013 का चैंपियन भारत यह खिताब नहीं बचा पाया। पाकिस्तान ने भारत को जीत के लिए 339 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसके जवाब में टीम इंडिया 30.3 ओवर में 180 रन पर ही ऑल आउट हो गई और पाकिस्तान की टीम ने मैच 180 रनों से अपने नाम कर लिया।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
