दुनिया के सबसे युवा Chess Champion बने D Gukesh, Ding Liren को हराकर रचा इतिहास

D-Gukesh

भारतीय ग्रैंडमास्टर D Gukesh ने गुरुवार को शतरंज की दुनिया में इतिहास रचते हुए सबसे कम उम्र में World Chess Champion बनने का गौरव हासिल किया। 18 वर्षीय गुकेश ने सिंगापुर में आयोजित 2024 World Chess Championship के 14वें और निर्णायक गेम में चीन के Ding Liren को हराया। इस जीत के साथ गुकेश ने 7.5 अंक जुटाए, जबकि डिंग 6.5 अंक ही प्राप्त कर सके।

इस रोमांचक मुकाबले का निर्णायक गेम चार घंटे तक चला और 58 चालों के बाद गुकेश ने जीत दर्ज की। खेल के दौरान ऐसा लग रहा था कि मुकाबला ड्रॉ की ओर बढ़ रहा है, लेकिन अंतिम क्षणों में डिंग की एक बड़ी चूक ने गुकेश को जीतने का अवसर दिया। इस जीत के साथ गुकेश ने $2.5 मिलियन के इनामी राशि में सबसे बड़ा हिस्सा अपने नाम किया।

गुकेश की इस ऐतिहासिक जीत के बाद उन्होंने मुस्कुराते हुए अपने हाथों को हवा में उठाकर जीत का जश्न मनाया। आमतौर पर अपने शांत और संयमित स्वभाव के लिए पहचाने जाने वाले गुकेश के चेहरे पर इस बार खुशी साफ झलक रही थी।

इससे पहले रूस के महान शतरंज खिलाड़ी Gary Kasprov 22 साल की उम्र में सबसे युवा विश्व चैंपियन बने थे, लेकिन अब गुकेश ने यह रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वह World Chess Championship जीतने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं। इससे पहले  Viswanathan Anand ने पांच बार यह खिताब जीता था, जिनका आखिरी खिताब 2013 में था।

गुकेश ने इस विश्व चैंपियनशिप में तीसरे और 11वें दौर में भी जीत दर्ज की थी, जबकि डिंग लिरेन ने पहले और 12वें गेम में जीत हासिल की थी। अन्य सभी मुकाबले ड्रॉ रहे। अगर अंतिम गेम भी ड्रॉ होता तो शुक्रवार को टाई-ब्रेक्स के जरिए विजेता का निर्णय किया जाता।

इस ऐतिहासिक जीत के बाद क्रिकेट के महान खिलाड़ी Sachin Tendulkar और शतरंज के लीजेंड Viswanathan Anand ने भी सोशल मीडिया पर गुकेश को बधाई दी। आनंद ने लिखा, यह शतरंज, भारत और मेरे लिए गर्व का पल है। डिंग ने भी शानदार मुकाबला खेला और वह एक महान चैंपियन हैं।”

Sachin Tendulkar ने लिखा, “64 वर्गों के खेल में आपने अनंत संभावनाओं का द्वार खोला है। 18 साल की उम्र में विश्व चैंपियन बनने के लिए बधाई। Viswanathan Anand के पदचिह्नों पर चलते हुए आप भारतीय शतरंज की अगली पीढ़ी को प्रेरित कर रहे हैं।”

गुकेश की इस ऐतिहासिक जीत के साथ भारतीय शतरंज को एक नया आयाम मिला है, और यह निश्चित रूप से भारतीय खेल के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में दर्ज होगा।

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.