तय हुआ इशांत शर्मा की शादी का दिन, आप भी अपने चहेते क्रिकेटर को दें बधाई

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा की अगले महीने शादी है। हालांकि इस दौरान वो टेस्ट टीम का हिस्सा भी रहेंगे और मैच भी खेल रहे होंगे लेकिन सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच से वो बाहर रहेंगे।
इशांत शर्मा अगले महीने नौ दिसंबर को बास्केटबाल खिलाड़ी प्रतिमा सिंह से शादी करेंगे। गौरतलब है कि इशांत शर्मा का सगाई समारोह 19 जून को कराया गया था। इस दौरान भारत और इंग्लैंड सीरीज का चौथा टेस्ट मैच मुंबई में खेला जाएगा। सूत्रों के अनुसार ईशांत इस टेस्ट में हिस्सा नहीं लेंगे। वे 16 दिसंबर से चेन्न्ई में शुरू होने वाले आखिरी टेस्ट में शामिल होंगे।
बताया जा रहा है कि शादी दिल्ली में होगी, क्योंकि दोनों परिवार दिल्ली में ही रहते हैं। इससे पहले खबर थी कि शादी समारोह वाराणसी में होगा। शादी की कुछ रस्में वाराणसी में होंगी। शादी की तारीख को लेकर बुधवार(दो नवंबर) को दोनों परिवार मिले थे। संभावना जताई जा रही है कि इशांत की शादी में बहुत कम क्रिकेटर शामिल होंगे। क्योंकि ज्यादातर खिलाड़ी टेस्ट सीरीज में व्यस्त होंगे। हालांकि महेंद्र सिंह धोनी शादी में आ सकते हैं। वे टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलते इसलिए फ्री रहेंगे।
कौन है इशांत की होने वाली वाइफ?
प्रतिमा सिंह वाराणसी से खेलती हैं और उन्होंने भारतीय बास्केटबॉल टीम का विभिन्न इंटरनेशनल इवेंट्स में प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें एशियाई खेल भी शामिल हैं। वह भारतीय महिला बास्केटबॉल टीम की पूर्व कप्तान भी हैं।
देश के बास्केटबॉल जगत में ‘सिंह बहनों’ के नाम से मशहूर प्रतिमा पांच बहनों में सबसे छोटी हैं। उनकी सभी बहनें भी बास्केटबॉल खिलाड़ी हैं और वे भी नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर खेल चुकी हैं। दोनों को मंगलवार को गंगा आरती में भाग लेने के लिए घाट पर देखा गया था।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
