ईशांत शर्मा की हुई शादी, बधाई देने आए धोनी-युवराज समेत कई बड़े सितारे
Posted By: Website Admin
Last updated on : September 07, 2018

टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और युवराज सिंह शादी में आए थे। हालांकि धोनी और युवराज अलग-अलग फंक्शन में पहुंचे। इस दौरान उनकी वाइफ उनके साथ नहीं दिखाई दीं। ये दोनों क्रिकेटर जैसे ही फंक्शन में पहुंचे, वहां मौजूद लोगों में इनकी फोटो लेने की होड़ मच गई। इस दौरान रेसलर योगेश्वर दत्त ने भी यहां पहुंचकर नए कपल को विशेज दीं।
ईशांत की सगाई 19 जून को हुई थी

आपको बता दें, इसी साल 19 जून को ईशांत शर्मा और प्रतिमा की सगाई हुई थी। ईशांत ने प्रतिमा को एक सेरेमनी के दौरान रिंग पहनाई थी। ईशांत की पत्नी बास्केटबॉल प्लेयर हैं। प्रतिमा वाराणसी की रहने वाली हैं और इंडियन वुमन्स नेशनल बास्केटबॉल टीम की मेंबर हैं। प्रतिमा समेत घर में पांच बहनें हैं, जिन्हें 'सिंह सिस्टर्स' के नाम से जाना जाता है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
