शाहिद अफरीदी कोरोना पॉजिटिव, सामने आई संक्रमण की खास वजह

कोरोना वायरस (Corona Virus) को लेकर एक बड़ी खबर पाकिस्तान से आ रही है। यहां पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने खुद के कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) होने की सूचना ट्विटर के जरिए दी है। इसके बाद से लोग लगातार पसंदीदा खिलाड़ी के अच्छे स्वास्थ्य के लिए दुआएं मांग रहे हैं। अफरीदी ने कहा है कि इस मुश्किल की घड़ी में उन्हें प्रशंसकों की दुआओं की जरूरत है।
यह खबर भी पढ़ें- T20 World Cup के आयोजन की उम्मीद बढ़ी, ऑस्ट्रेलिया के पीएम ने की ये घोषणाएं
ट्वीट के जरिए दी जानकारी
शाहिद ने शनिवार को एक ट्वीट किया कि मेरी तबीयत गुरुवार से ठीक नहीं है। मेरे शरीर में बहुत तेज दर्द हो रहा है। मैंने अपनी जांच कराई थी, जिसमें मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जल्द ठीक होने के लिए आपकी दुआओं की जरूरत है। अफरीदी के पॉजिटिव आने के बाद से ही पाकिस्तान की सरकार उनका विशेष ख्याल रख रही है। शाहिद पाकिस्तान में अपने ऑलराउंड क्रिकेट के चलते काफी पसंद किए जाते हैं। यही कारण है कि वो राजनीति को लेकर भी सक्रिय रहते हैं। वो पाकिस्तान के पीएम इमरान खान (Imran Khan) के एक बड़े प्रशंसक माने जाते हैं। शाहिद अक्सर इमरान की पार्टी का समर्थन करते नजर आते हैं। हालांकि शाहिद और इमरान खान दोनों ही क्रिकेट की पृष्ठभूमि से ताल्लुक रखते हैं।

शाहिद अपने फाउंडेशन के जरिए कोरोना वायरस की महामारी में लोगों की मदद कर रहे हैं
काफी समय से कर रहे थे लोगों की मदद
शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) लंबे समय से पाकिस्तान में लोगों की मदद के कार्य में लगे हुए थे। उनका एक फाउंडेशन भी चलता है। जिसका नाम शाहिद फाउंडेशन है। शाहिद काफी समय से लोगों की मदद की फोटो अपने सोशल मीडिया (Social Media) अकाउंट के जरिए शेयर कर रहे थे। फोटो में दिख रहा है कि वो लोगों की भीड़ के बीच मौजूद हैं और उन्हें खुद राहत सामग्री का वितरण कर रहे हैं। वो केवल एक साधारण कपड़े का मास्क लगाए दिख रहे हैं। संभवत: इसी कारण से शाहिद अफरीदी कोरोना वायरस (Corona Virus) से संक्रमित हुए हैं। वो अपने फाउंडेशन के लिए मदद की अपील भी कर रहे थे। हाल ही में भारतीय पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने भी उनके फाउंडेशन को दान करने की अपील की थी, जिसके बाद अफरीदी का काफी विरोध हुआ था।
यह खबर भी पढ़ें- टी-20 वर्ल्डकप जिताने वाला ये खिलाड़ी आज पुलिस के रूप में निभा रहा जिम्मेदारी
गेंदबाज के अलावा बल्लेबाजी में भी सफल
विस्फोटक बल्लेबाज रहे शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) कई बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (International Cricket) से संन्यास ले चुके हैं। 40 वर्षीय शाहिद क्रिकेट के इतिहास का सबसे चर्चित खिलाड़ियों में शुमार रहे हैं। शाहिद ने तीनों फॉर्मेट के क्रिकेट में हाथ आजमाए हैं। वनडे क्रिकेट की बात करें तो शाहिद ने 398 मैच की 369 पारियों में 23.57 के औसत से 8064 रन बनाए हैं।
वहीं टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 27 मैचों में 36.51 की औसत से 1716 रन बनाए हैं। शाहिद जब क्रिकेट के मैदान पर आते हैं तो पूरा ग्राउंड बूम-बूम अफरीदी के शोर से गूंज उठता है। शाहिद अफरीदी ने वनडे क्रिकेट में 351 छक्के और 730 चौके लगाए हैं, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। हालांकि शाहिद कभी खुद को विश्वसनीय बल्लेबाज के रूप में स्थापित नहीं कर सके। शाहिद गेंदबाजी में भी काफी बेहतरीन खिलाड़ी रहे हैं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
मेरी कहानी
अन्य खबरें
Loading next News...
