टीम इंडिया की जीत पर सितारों से लेकर नेताओं ने अपने अंदाज में दी बधाई

टीम इंडिया ने सोमवार को सिडनी टेस्ट ड्रॉ होने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया में इतिहास रच दिया। भारतीय टीम ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में टेस्ट सीरीज में मात दी। विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम इंडिया ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज 2-1 से अपने नाम की। टीम इंडिया ने 71 साल के बाद ऑस्ट्रेलिया में पहली टेस्ट सीरीज जीती। यही नहीं, यह पहली एशियाई टीम भी है जिसने ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीती है।
टीम इंडिया की जीत पर अब बधाई देने वालों का तांता लग गया है। विराट सेना को बधाई देने वालों में राजनेता से लेकर अभिनेता तक शामिल हैं। विराट कोहली और भारतीय टीम को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ-साथ प्रधानमंत्री मोदी ने भी बधाई दी है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने विराट कोहली और उनकी टीम को ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने के लिए बधाई। शानदार बल्लेबाजी, शानदार तेज गेंदबाजी और टीम के शानदार प्रयास ने हमें गौरवान्वित किया है। चलो इसकी आदत बनाओ।
भारत की इस जीत के बाद अमिताभ बच्चन ने टीम की काफी सराहना की है। अमिताभ ने ऑस्ट्रेलिया में भारतीय जीत की कई तस्वीरें ट्विटर पर शेयर करते हुए कहा कि, भारत की जीत। बेहद खूब भारतीय टीम। इस पोस्ट में अमिताभ ने हिंदी में विराट कोहली, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए एक कविता भी लिखी है।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी टीम इंडिया को बधाई दी है उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा ऑस्ट्रेलिया में पहली टेस्ट सीरीज जीतने के लिए टीम इंडिया को बधाई। यह एक बड़ा क्षण है और हमें बहुत गर्व।
क्रिकेटर सुरेश रैना ने भी भारतीय टीम को जीत की बधाई दी है। उन्होंने कहा कि ऐसा कई बार हुआ है जो तुमने पहली बार किया है। भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया पर यह ऐतिहासिक जीत है। टीम इंडिया द्वारा शानदार प्रयास! हो सकता है कि अब बारिश रुक गई हो लेकिन सेलिब्रेशन नहीं रुकना चाहिए।
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
