कुलदीप, चहल ने दक्षिण अफ्रीका की धरती पर बदला 25 वर्ष पुराना भारत का इतिहास

भारतीय टीम ने 25 साल के इतिहास को बदलते हुए दक्षिण अफ्रीका को उसी के घर में हराकर पहली बार वनडे सीरीज पर कब्जा जमाया। इस जीत में भारतीय टीम के दो स्पिनर्स यजुवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की अहम भूमिका रही।
सेंट जॉर्ज पार्क मैदान पर खेले गए पांचवें वनडे मैच में मेजबान दक्षिण अफ्रीका को 73 रनों से हरा कर इतिहास रच दिया। इसी के साथ भारत ने छह वनडे मैचों की सीरीज में 4-1 की अजेय बढ़त बना ली। भारत ने इससे पहले कभी भी दक्षिण अफ्रीका में वनडे सीरीज नहीं जीती थी। भारत के इस ऐतिहासिक सीरीज जीत में चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव और यजुवेंद्र चहल ने अहम भूमिका निभाई। भारत को साउथ अफ्रीका में वनडे सीरीज जीतने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा। भारत ने 1992—93 में साउथ अफ्रीका का पहला दौरा किया था।
भारतीय स्पिन जोड़ी ने सीरीज में हासिल किए 30 विकेट
कुलदीप ने पांचवें वनडे में चार विकेट लेकर अपनी टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई। भारतीय स्पिन जोड़ी ने इस सीरीज के दौरान कुल 30 विकेट हासिल किए। कुलदीप तो सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। साउथ अफ्रीका में खेली गई सीरीज में कुलदीप सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर बन गए हैं। इससे पहले 1998 में श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन ने 14 विकेट हासिल किए थे।
कुलदीप ने रिकॉर्ड किए अपने नाम
कुलदीप ने सीरीज के दौरान 5 मैचों में अब तक 41 ओवड डाले और कुल 16 विकेट चटकाए। बात अगर यजुवेंद्र चहल की करें तो 5 मैचों के दौरान 42 ओवर की गेंदबाजी में 14 विकेट हासिल किए। सीरीज के दौरान कुलदीप ने 4.51 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की जबकि चहल का इकोनॉमी 5.31 रहा। कुलदीप का सर्वश्रेष्ठ 23 रन देकर चार विकेट रहा तो चहल ने 22 रन देकर पांच विकेट हासिल कर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया। इसके साथ ही कुलदीप ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वह अफ्रीकी धरती पर किसी बाइलैटरल (द्विपक्षीय सीरीज) में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर बन गए हैं।
टूटा 19 वर्ष पुराना रिकॉर्ड
कुलदीप (16 विकेट) से पहले साउथ अफ्रीका में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनरों में वेस्टइंडीज के कीथ अर्थर्टन का नाम शीर्ष पर था, जिन्होंने 1999 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 12 विकेट निकाले थे। वह सीरीज 7 मैचों की थी, जिसे वेस्टइंडीज ने 1-6 से गंवाया था।
अफ्रीकी धरती पर द्विपक्षीय सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर-
16- कुलदीप यादव (भारत विरुद्ध साउथ अफ्रीका 2018)
14- युजवेंद्र चहल (भारत विरुद्ध साउथ अफ्रीका 2018 )
12 – कीथ अर्थर्टन ( वेस्टइंडीज विरुद्ध साउथ अफ्रीका, 1999)
11 – शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया विरुद्ध साउथ अफ्रीका, 1994)
पांचों मैचों में कुलदीप, चहल का प्रदर्शन
मैच कुलदीप चहल
- पहला वनडे 3/34 2/43दूसरा वनडे 3/20 1/68तीसरा वनडे 4/23 4/46चौथा वनडे 2/51 5/22पांचवां वनडे 4/57 2/45
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
