जींस पहने पहुंचे शतरंज खिलाड़ी कार्लसन टूर्नामेंट से बाहर

पांच बार के विश्व चैपियन और शतरंज के नंबर 1 खिलाड़ी मैगनस कार्लसन को जींस पहनना भरी पड़ गया। जींस पहनकर इन्टरनेशनल चेस फेडरेशन के ड्रेस कोड का उल्लंघन करने पर कार्लसन पर पहले 2000 डालर का जुर्माना लगाया गया। जींस बदलने से इंकार करने पर कार्लसन को अयोग्य करार देते हुए विश्व राईपीड और ब्लीट्ज़ शतरंज से बाहर कर दिया गया।

फिडे ने कहा ,‘‘ ड्रेस कोड के नियम फिडे खिलाड़ियों के आयोग के सदस्यों ने बनाये हैं जिसमें पेशेवर खिलाड़ी और विशेषज्ञ हैं। ये नियम बरसों से हैं और सभी प्रतिभागियों को इसके बारे में भली भांति पता है। हर टूर्नामेंट से पहले उन्हें इसकी जानकारी दी जाती है। फिडे यह सुनिश्चित करता है कि खिलाड़ियों के रहने का स्थान आयोजन स्थल के बहुत पांस हो ताकि उन्हें नियमों का पालन करने में सुविधा हो।’’

आगे कहा गया,‘‘ आज मैग्नस कार्लसन ने जींस पहनकर ड्रेस कोड के नियम का उल्लंघन किया। इतने लंबे समय से चले आ रहे नियमों में यह साफ है कि जींस पहनने की अनुमति नहीं है। मुख्य पंचाट ने कार्लसन को इसके बारे में बताया और 200 डॉलर का जुर्माना लगाया। उनसे कपड़े बदलने का अनुरोध किया गया जो उन्होंने नहीं माना । इस वजह से उन्हें अयोग्य करार देना पड़ा।

इससे पहले रूस के ग्रैंडमास्टर इयान नेपोम्नियाश्चि ने भी इस नियम का उल्लंघन किया था लेकिन वह कपड़े बदलकर लौट आये जिससे उन्हें बाहर नहीं किया गया। इस बीच कार्लसन ने कहा कि वह ब्लिट्ज वर्ग में भाग नहीं लेंगे क्योंकि फिडे की ड्रेस कोड नीति से वह तंग आ चुके हैं। उन्होंने नॉर्वे के मीडिया से कहा ,‘‘ मैं फिडे से आजिज आ चुका हूं और अब और नहीं सह सकता. मैं सभी से माफी मांगना चाहता हूं. यह बेहद हास्यास्पद नियम है। मैं कल कपड़े बदल सकता था लेकिन वे सुनने को ही तैयार नहीं है।

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.