चेन्नै पर फतेह हासिल करना चाहेगी पंजाब, बराबरी पर हैं दोनों टीम

आईपीएल में शनिवार को चेन्नै सुपर किंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मुकाबला होगा। चेन्नै के कप्तान जहां महेन्द्र सिंह धोनी हैं वहीं पंजाबी की कप्तानी आर अश्विन के पास है। दोनों टीमों की आईपीएल में स्थिति के बारे में बात करें तो चेन्नै अंकतालिका में चौथे नंबर पर पहुंच चुकी है। वहीं पंजाब तीसरे नंबर पर है। दोनों ही टीमों ने इस आईपीएल में 04-04 मैच खेले हैं और 03-03 मैच जीते हैं। लेकिन पंजाब के नेट रन रेट चेन्नै से अच्छा है। दोनों ही टीमें मैच जीतकर अपना रन रेट सुधारना चाहेंगी।
यह खबर भी पढ़ें- श्रीसंत ने बेटी के साथ शेयर किया ये वीडियो, फैंस ने की तारीफ
चेन्नै को पिछले मैच में मिली थी हार
चेन्नै ने पिछला मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेला था। जिसमें उसे पहली बार हार का सामना करना पड़ा था। इससे पहले चेन्नै ने अपने सभी तीनों मैच जीते थे। मुंबई के खिलाफ चेन्नै लक्ष्य का पीछा करते हुए केवल 133 रनों पर सिमट गई थी। मुंबई इंडियंस ने चेन्नै को 171 रनों का लक्ष्य दिया था। मैच में केवल केदार जाधव ही 58 रन बना सके थे। बाकी कोई भी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका था।
वहीं पंजाब का पिछला मैच दिल्ली कैपिटल के साथ हुआ था, जिसमें उसे 14 रन से जीत मिली थी। लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान ऋषभ पंत के 39 और कोलिन इंग्राम के 38 रनों के बदौलत 152 रन ही बना सका। पंजाब ने डेविड मिलर 43, सरफराज 39 के चलते 167 रनों का लक्ष्य दिया था।
यह खबर भी पढ़ें- धोनी ने बुजुर्ग महिला प्रशंसक से की मुलाकात, खुद ली सेल्फी
बल्लेबाजी चेन्नै की ताकत
आज के मैच में चेन्नै के पास पिछली हार को भुलाकर अच्छा खेल दिखाने का मौका होगा। चेन्नै की बल्लेबाजी मजबूत है। टीम के पास शेन वॉटसन, अंबाती रायुडू, सुरेश रैना, केदार जाधव, एमएस धोनी जैसे मंझे हुए बल्लेबाज और रवीन्द्र जड़ेजा, ड्वेन ब्रावो जैसे हिटर मौजूद हैं। टीम की बल्लेबाजी बहुत ही अच्छी है। हालांकि गेंदबाजी समस्या है। वहीं पंजाब की बात करें तो डेविड मिलन और सरफराज खान अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं।
यह खबर भी पढ़ें- आज ही के दिन सहवाग ने बनाया था यह रिकॉर्ड, जानिए क्यों खास हैं वीरू
यह रहेगी टीम
किंग्स इलेवन पंजाब-
आर अश्विन, केएल राहुल, क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, डेविड मिलर, सरफराज खान, मंदीप सिंह, हार्डस विलिजॉन, मुरुगन अश्विन, मोहम्मद शमी, एंड्रयू त्वे
चेन्नई सुपरकिंग्स-
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), अंबाती रायडू, सुरेश रैना, केदार जाधव, शेन वॉटसन, फाफ डुप्लेसिस, रविंद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, इमरान ताहिर, हरभजन सिंह, मिशेल सैंटनर, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर
इस सेक्शन की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
