खास प्लानिंग के साथ मैदान पर नज़र आएंगे कप्तान रोहित शर्मा

भारतीय क्रिकेट टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 का अपना सफर 20 जून (गुरुवार) से शुरू करने वाली है, जहां टीम इंडिया राशिद खान की कप्तानी वाली अफगानिस्तान से भिड़ती हुई नजर आएगी। इससे पहले भारतीय खिलाड़ियों ने जमकर अभ्यास किया और इस दौरान इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने एक बड़ा इशारा किया है। उन्होंने कहा है कि वेस्टइंडीज की पिच कैसी है हमारे खिलाड़ी जानते हैं, ऐसे में रोहित सुपर-8 के लिए कुछ खास प्लान भी बना सकते हैं।

क्या हो सकता है रोहित शर्मा का सुपर-8 के लिए प्लान
रोहित शर्मा ने नेत्रत्व में भारतीय टीम ने ग्रुप स्टेज में आयरलैंड, पाकिस्तान और यूएसए को हराया। अब टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा टीम में वेस्टइंडीज की पिचों को देखते हुए प्लेइंग-11 कुछ बदलाव कर सकते हैं। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही हैं कि रोहित रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल में से किसी एक को बाहर कर प्लेइंग-11 में युजवेंद्र चहल को जगह दे सकते हैं। इसके अलावा वो मोहम्मद सिराज को प्लेइंग-11 से बाहर कर कुलदीप यादव को भी मौका दे सकते हैं। ऐसे में वो तीन स्पिनर्स के साथ खेलते हुए नजर आ सकते हैं। ऐसा हुआ तो हार्दिक पांड्या जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप के साथ तीसरे प्रमुख तेज गेंदबाज की भूमिका में नजर आएंगे, जबकि शिवम दुबे को भी एक से दो ओवर कराए जा सकते हैं।

अभ्यास सत्र के दौरान रोहित ने बोली थी बड़ी बात
रोहित ने कहा, ‘ये ग्रुप का काफी अच्छा है, तो दूसरे स्टेज के लिए ये अच्छी शुरुआत है। देखिए लगता है कि कोई भी खिलाड़ी मैच अंतर पैदा कर सकते है। हम हर अभ्यास सेशन को बहुत गंभीरता से ले रहे हैं और स्किल्स पर ध्यान रख रहे हैं। ऐसे में सभी हर सेशन से कुछ ना कुछ हासिल कर रहे हैं। हम अपना पहला गेम खेलेंगे और उसके दो से चार दिन में हमें अपने अगले दो मैच खेलने हैं। ये हैकटिंक होने वाला है लेकिन हम इस सब के आदि हैं। हम काफी ट्रेवल करते हैं और काफी मैच खेलते हैं तो ये कोई बहाना नहीं हो सकता। हम अपने स्किल्स पर ध्यान दे रहे हैं। हमने यहां काफी मैच खेले हैं, तो हर कोई जानता है कि यहां कैसे खेलना है और परिणाम को अपने पक्ष में कैसे मोड़ना है। आगे के लिए सभी काफी उत्साहित हैं’.।

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.