एक ही मुकाबले में धोनी, विराट, कुलदीप व राहुल ने बनाए ये रिकॉर्ड

मंगलवार को इंग्लैंड के साथ टी-20 सीरीज का उद्घाटन करते हुए भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। कुलदीप यादव की बेहतरीन गेंदबाजी व केएल राहुल की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने 8 विकेट से इंग्लैंड को हरा दिया। यही नहीं इस मुकाबले में भारतीय क्रिकेटरों ने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए। मुकाबले में कप्तान विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी, कुलदीप यादव व के एल राहुल ने अपने नाम रिकॉर्ड किए। इंग्लैंड के खिलाफ अपने करियर के पहले टी-20 मैच में ही कुलदीप ने वो कमाल किया जो उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय टी-20 करियर में अब तक नहीं किया था।
1. अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में कुलदीप यादव ने खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। कुलदीप यादव टी-20 इंटरनेशनल मैच की एक पारी में पांच विकेट लेने वाले विश्व के पहले बाएं हाथ के रिस्ट स्पिनर बने। यही नहीं पांच विकेट लेने वह भारत के तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। । उनसे पहले यह रिकॉर्ड युजवेंद्र चहल और भुवनेश्वर कुमार ने बनाया था।
2. विराट कोहली ने मैदान पर उतरकर आठ रन बनाते ही टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 2000 रन पूरे किए और ऐसा करने वाले भारत के पहले और विश्व के चौथे बल्लेबाज बने गए। कोहली ने अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर की 56वीं पारी में 2,000 रन पूरे किए, जो कि सबसे तेज हैं। कोहली के अब 60 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 2012 रन हो गए हैं। यह रिकॉर्ड इससे पहले न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैकुलम के नाम दर्ज था, जिन्होंने 66वीं पारी में दो हजार रन का आंकड़ा पार किया था। न्यूजीलैंड के ओपनर मार्टिन गप्टिल तीसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने उपलब्धि 68वीं पारी में हासिल की थी।
3. केएल राहुल ने इस मैच में अपना दूसरा टी-20 अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ा। राहुल के अलावा रोहित शर्मा ने दो शतक जड़े है और इस तरह ऐसा करने वाले वह दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए है। केएल राहुल को दोनों बार उनके शतक के लिए मैन ऑफ द मैच नहीं चुना गया। केएल राहुल का यह शतक इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय में बना सिर्फ दूसरा शतक है। इससे पहले आरोन फिंच (156) ने 2013 में यह रिकॉर्ड बनाया था।
4. महेंद्र सिंह धोनी ने भी इस मैच में टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का अहम रिकॉर्ड अपने नाम किया। एमएस धोनी ने टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा स्टंपिंग करने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। धोनी ने टी-20 इंटरनेशनल में अब तक 33 स्टंपिंग की। उन्होंने पाकिस्तान के विकेटकीपर कामरान अकमल को पीछे छोड़ा, जिनके नाम 32 स्टंपिंग दर्ज हैं। तीसरे स्थान पर 28 स्टंपिंग के साथ अफगानिस्तान के मोहम्मद शहजाद काबिज हैं। बांग्लादेश के मुश्फिकुर रहीम 26 स्टंपिंग के साथ चौथे और 20 स्टंपिंग के साथ श्रीलंका के पूर्व महान विकेटकीपर कुमार संगकारा पांचवें स्थान पर काबिज हैं।
5. इंग्लैंड की जमीन पर खेलते हुए भारत की टीम ने अपना पहला टी-20 मुकाबला जीता है।
6. टीम इंडिया ने इस मुकाबले से एक ओर नया रिकॉर्ड बनाया है। विश्व की ऐसी पहली टीम बनी, जिसने तीन अलग-अलग मौकों पर लगातार सात टी-20 इंटरनेशनल मैच जीते। टीम इंडिया की लगातार सातवीं टी-20 इंटरनेशनल जीत रही। टी-20 इंटरनेशनल में लगातार सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड अफगानिस्तान (11) के नाम हैं। इसके अलावा टीम इंडिया ने इंग्लैंड में अपने रिकॉर्ड में भी सुधार किया और पांच हार के बाद पहली जीत दर्ज की।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
