Brian Bennett का पहला वनडे शतक, आयरलैंड के खिलाफ दिखाया दम

जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज ब्रायन बेनेट ने अपने वनडे करियर का पहला शतक ठोक दिया है। उन्होंने यह शानदार पारी हरारे में आयरलैंड के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में खेली।

बेनेट ने 117 गेंदों पर शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक पूरा किया। यह उनके लिस्ट-A करियर का भी पहला शतक रहा। उन्होंने अपनी पारी के दौरान आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और आयरिश गेंदबाजों पर दबाव बनाए रखा।

बेनेट की पारी पर एक नजर

पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे टीम को बेनेट और बेन कर्रन ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 95 रनों की साझेदारी की। बेनेट ने सिर्फ 52 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर धैर्यपूर्वक बल्लेबाजी करते हुए अपने वनडे करियर का पहला शतक जमाया।

शतक के बाद उन्होंने कप्तान क्रैग एर्विन के साथ मिलकर टीम का स्कोर 150 के पार पहुंचाया। उनकी इस पारी ने जिम्बाब्वे को मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया।

बेनेट के वनडे करियर की खास उपलब्धियां

  • पहला वनडे शतक: 117 गेंदों पर
  • पहला लिस्ट-A शतक: इसी पारी में
  • पहली विकेट साझेदारी: बेन कर्रन के साथ 95 रन
  • फिफ्टी तक पहुंचने में: 52 गेंदें

बेनेट की यह पारी न सिर्फ उनके करियर के लिए अहम रही बल्कि जिम्बाब्वे टीम के लिए भी फायदेमंद साबित हुई। अब देखना होगा कि आगे के मैचों में वे अपनी इस फॉर्म को बरकरार रख पाते हैं या नहीं।

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.