यूं ही नहीं कहा जाता सुनील गावस्कर को 'लिटिल मास्टर', जानिए क्या है वजह

आज भारत के दिग्गज क्रिकेटर 'लिटिल मास्टर' के नाम मशहूर रहे सुनील गावस्कर का आज 69वां जन्मदिन है। क्रिकेट की दुनिया में अपने को विश्वपटल पर स्थापित करने वाले सुनील गास्वकर बल्लेबाजी की हर कला में माहिर थे। तभी तो वह अपने समय के सबसे सफल और सदाबहार क्लासिकल बल्लेबाजों में से एक थे।
दुनिया के सबसे सफल ओपनर्स के रूप में अपनी गिनती कराने वाले सुनील गावस्कर के नाम ऐसे कई रिकॉर्ड्स रहे हैं जिन्हें तोड़ने में भारतीय खिलाड़ियों को लम्बा समय लगा। 1987 में क्रिकेट को अलविदा कहने वाले 'लिटिल मास्टर' के 16 साल के करियर में कई यादगार लम्हें आए। 22 साल की उम्र में क्रिकेट में डेब्यू करने वाले सुनील गावस्कर के नाम ऐसे कई रिकॉर्ड रहे हैं जिनमें से एक रिकॉर्ड अभी भी नहीं टूटा है। डेब्यू मैच में सबसे अधिक रन बनाने का।
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज सितारे सुनील गावस्कर का जन्म 10 जुलाई 1949 को हुआ था। गावस्कर पहले ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्होंने क्रिकेट में 10 हजार रन बनाए। 10 हजारी बनने वाले पहले खिलाड़ी सुनील गावस्कर ही थे। 1987 में पाकिस्तान के खिलाफ अपनी आखिरी सीरीज में उन्होंने यह मुकाम हासिल किया। उन्होंने अपने करियर में कुल 10,122 टेस्ट रन बनाए हैं। उनका रिकॉर्ड 1993 में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ऐलन बॉर्डर ने तोड़ा। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 30 से अधिक शतक लगाए।
उन्होंने शतक में सर डॉन ब्रेडमैन के 29 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ा। 1971-87 के युग में गावस्कर को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज माना जाता था। उन्होंने सिर्फ बल्लेबाजी से नहीं बल्कि अपनी बेहतरीन फील्डिंग के लिए भी जाने जाते हैं। सनी 100 कैच लपकने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर हैं। आपको बता दें कि डेब्यू टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड आज भी उनके नाम है। 1970-71 के वेस्टइंडीज टूर में गावस्कर ने 774 रन बनाए थे। इसके अलावा कैरेबियाई जमीन एक सीरीज में इससे ज्यादा रन किसी भी खिलाड़ी ने नहीं बनाए।
सुनील गावस्कर ने कभी नहीं पहना हेलमेट
सुनील गावस्कर ने अपने करियर में बल्लेबाजी करते हुए कभी भी हेलमेट नहीं पहना था। जिसकी तारीफ आज भी उनके फैंस करते हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए कि उस युग में माइकल होल्डिंग, सर एंडी रॉबर्ट्स, माल्कोम मार्शल, सर रिचर्ड हेडली, डेनिस लिलि आदि जैसे दिग्गज गेंदबाज थे, कोई यही सोचेगा कि गावस्कर मे इतना साहस कहां से आया। एक बार जब उनसे पूछा गया कि आप हेलमेट क्यों नहीं पहनते हैं तो सुनील गावस्कर ने इसका खुलासा किया, लेकिन बेहद मजाकिया अंदाज में। 'लिटिल मास्टर' ने बड़े मस्तीभरे अंदाज में जवाब दिया, 'सिर में कुछ सुरक्षित रखने के लिए था ही नहीं।'
रोहन कन्हाई के नाम पर रखा बेटे का नाम
सुनील गावस्कर ने अपने समय के महान बल्लेबाज वेस्टइंडीज के क्रिकेटर रोहन कन्हाई के फैन थे। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्होंने उनके नाम पर अपने बेटे का नाम रोहन रखा। बता दें कि रोहन कन्हाई को भारत के एमएल जयसिंहा की तरह माना जाता था। रोहन गावस्कर भी भारत के लिए 11 वनडे मैच खेल चुके हैं। रोहन गावस्कर का पूरा नाम रोहन जयविश्व गावस्कर था। हालांकि बाद में वह रोहन गावस्कर के नाम से जाने जाते हैं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
