भारतीय खिलाड़ियों की अद्भुत क्षमता को देखते हुए बीसीसीआई एक बड़ा फैसला लेने की योजना बना रही है। दरअसल बीसीसीआई की ओर से घरेलू खिलाड़ियों की आय बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है। ये खिलाड़ी भारत के लिए घरेलू टूर्नामेंट्स में अक्सर पसीना बहाते हुए नजर आते हैं लेकिन अब बीसीसीआई उन्हें मेहनत के मुताबिक पैसा देने वाली है। अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति इस फैसले पर विचार कर रही है।
क्रिकबज की रिपोर्ट की माने अब इन खिलाड़ियों के पैसे बढ़ाए जा सकते हैं और इन्हें दोगुनी फीस मिल सकती है। रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए खिलाड़ियों को सालाना 75 लाख रुपए से 1 करोड़ रुपए तक दिए जा सकते हैं। इस समय रणजी ट्रॉफी के खिलाड़ियों की आय उनके अनुभव पर निर्भर करती है। लेकिन अब नई योजना के तहत सभी खिलाड़ियों को दोगुनी फीस मिल सकती है। अगर बीसीसीआई इस योजना को अमल में लाती है तो ये खिलाड़ियों के लिए काफी बड़ी सौगात होगी।
बीसीसीआई रणजी ट्रॉफी में 40 से अधिक मैच खेलने वालों खिलाड़ियों को प्रति दिन 60,000 रुपए देती है। जबकि 21-40 मैच खेलने वाले खिलाड़ियों को 50,000 रुपए मिलते हैं, इसके साथ ही 20 रणजी मैच खेलने वाले खिलाड़ियों को 40,000 रुपए बीसीसीआई की ओर से दिए जाते हैं। इस प्रोसेस के तहत विजय हजारे, मुश्ताक अली ट्रॉफी और बीसीसीआई के अन्य घरेलू टूर्नामेंट में भी खिलाड़ियों को ऐसे ही उनका वेतन प्राप्त होता है। अब बीसीसीआई इनकी आय को और बेहतर बनाने के अवसर तलाश रही है।