बीसीसीआई का ऐलान, अब वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ उतरेंगे अभिनंदन!

पाकिस्तान के फाइटर प्लेन्स का पीछा करते हुए पड़ोसी देश की सरहद में घुस जाने वाले भारत के वीर फ्लाइट लेफ्टिनेंट अभिनंदन वर्थमान वापस अपने वतन लौट आए हैं। वह शुक्रवार रात करीब 09:30 बजे भारत लौटे थे। अभिनंदन को लेकर पूरे देश में जश्न का माहौल है। इस जश्न की खुशी को बीसीसीआई ने कई गुना और बढ़ा दिया है। टीम इंडिया की वर्ल्ड कप के लिए जारी की गई नई जर्सी में अभिनंदन के नाम की भी एक जर्सी लॉन्च की गई है। इस जर्सी को 01 नंबर दिया गया है। अब 01 नंबर की जर्सी टीम इंडिया का कोई बल्लेबाज नहीं पहन पाएगा। बीसीसीआई ने यह काम अभिनंदन को सम्मान देने के लिए किया है। इस जर्सी के बारे में बीसीसीआई ने ट्वीट कर जानकारी दी है।
यह खबर भी पढ़ें- अपने वीर सपूत का 'अभिनंदन' करने वाघा बॉर्डर पर उमड़ा सैलाब, देखें फोटोज
लॉन्च की अभिनंदन के नाम की जर्सी
भारत माता के इस वीर सपूत को टीम इंडिया ने भी अपनी ओर से सलाम किया है। टीम इंडिया की वर्ल्ड कप के लिए नई जर्सी लॉन्च हुई थी। इस जर्सी का प्रयोग टीम इंडिया वर्ल्ड कप में करेगी। इस दौरान टीम इंडिया की नई जर्सी में अभिनंदन के नाम की भी एक जर्सी को शामिल किया गया है। इस जर्सी को 01 नंबर दिया गया है। जर्सी पर विंग कमांडर अभिनंदन भी लिखा हुआ है। जर्सी को 01 नंबर सम्मान के लिए दिया गया है। इसे हर खिलाड़ियों के ऊपर प्राथमिकता मिली हुई है। अब टीम इंडिया का कोई भी खिलाड़ी 01 नंबर की जर्सी के साथ मैदान में नहीं उतरेगा।
यह खबर भी पढ़ें- जानिए क्यों इस परिवार ने अपने बच्चे का नाम मिराज सिंह राठौड़ रख दिया
टीम इंडिया ने भी जताई खुशी
अभिनंदन की घर वापसी पर टीम इंडिया ने भी खुशी जताई है। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने भी कल रात ट्वीट कर देश के इस वॉर हीरो को बधाई दी थी, उन्होंने अभिनंदन की एक तस्वीर शेयर करते हुए इसके नीचे उन्हें असली हीरो बताया है। विराटने लिखा कि आप असली हीरो हैं, हम आपको सर झुका कर सलाम करते हैं। जय हिंद। विराट इससे पहले भी अभिनंदन के बारे में ट्वीट कर चुके थे। जब अभिनंदन पाकिस्तान के कब्जे में थे तब उन्होंने ट्वीट कर उनके साहस को सलाम किया था। टीम इंडिया के अन्य खिलाड़ियों वीरेन्द्र सहवाग, आजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा आदि ने भी अभिनंदन की घर वापसी पर उत्साह जताया था।
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
