आखिर BCCI ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए किया टीम का ऐलान, युवराज की वापसी

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान होते ही ये साफ हो गया है कि टीम की कमान विराट कोहली के हाथों में रहेगी। खास बात ये है कि इस बार भी युवराज सिंह को मौका मिला है और चोट के बाद रोहित शर्मा और शिखर धवन की वापसी हुई है।
टीम में आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले मनीष पांडेय और हार्दिक पांड्या को भी जगह मिली है। टीम में प्रदर्शन के साथ अनुभव को भी ध्यान में रखा गया है।
ये हैं टीम में
टीम में विराट कोहली, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, युवराज सिंह, केदार जाधव, रोहित शर्मा, महेंद्र सिंह धोनी, आर आश्विवन, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार, मनीष पांडे, जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा को शामिल किया गया है।
बीसीसीआई ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी। बीसीसीआई की तरफ से दिए बयान में कहा गया कि आईपीएल में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के साथ 50 ओवरों के खेल में अनुभव और इंग्लैंड की परिस्थितियों को ध्यान में रखा गया है।
1 जून से इंग्लैंड में होने जा रहे चैंपियंस ट्रोफी को विश्व कप के बाद सबसे बड़े मुकाबले के तौर पर माना जाता रहा है। चैंपियंस ट्रोफी में भारत के खेलने या न खेलने को लेकर पहले काफी अटकलें थी। बाद में आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि हो गई है कि जून में शुरू हो रहे आईसीसी के इस दूसरे सबसे बड़े टूर्नमेंट में भारत हिस्सा लेगा।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
