Video: जब बाबा रामदेव ने ओलंपिक विजेता को 12-0 से हराया

योग गुरु बाबा रामदेव अक्सर अपने योगा शिविर में बोलते हैं, 'करने से होगा'। उनके इस वाक्य के पीछे शायद यही तर्क होता होगा कि अगर आप कुछ भी करने की ठान लें तो वो जरूर होगा। ऐसा की कुछ बाबा रामदेव के साथ हुआ, जब रामदेव ने 2008 ओलंपिक खेलों के रजत पदक विजेता पहलवान आंद्रे स्टेडनिक को पटखनी दी। बाबा रामदेव ने यह मुकाबला 12-0 से जीता।
आपको बता दें , प्रो रेसलिंग लीग के असली दंगल में बाबा रामदेव के दांवपेंच देख कर हर कोई हैरान रह गया। वैसे भी रामदेव की कोशिश होती है जहां जाएं छा जाएं, फिर चाहे वो वाद-विवाद का कार्यक्रम हो या कुश्ती का। बता दें कि स्टेडनिक ने 2008 ओलिंपिक खेलों में भारत के सुशील कुमार को पराजित किया था।
पहली नजर में इस विदेशी रेसलर के मुकाबले रामदेव बाबा हल्के-फुल्के ज़रूर नजर आ रहे थे, लेकिन रिंग में बाबा ही भारी नज़र आए। दर्शक भी रामदेव का के इस बदले हुए अंदाज को देखकर हैरान थे। आखिरकार बाबा रामदेव ने दिखा दिया कि योग में कितनी ताकत होती है।
आप भी देखें वीडियो
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
