भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर शुरू होने वाले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें और निर्णायक टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग XI का ऐलान कर दिया गया है। मिचेल मार्श को इस अहम मुकाबले से बाहर कर दिया गया है, जबकि ब्यू वेबस्टर को डेब्यू का मौका मिला है।
Beau Webster का डेब्यू
कंगारू कप्तान Pat Cummins ने Webster के चयन पर जोर देते हुए कहा, “Mitchell Marsh ने इस सीरीज में बल्ले और गेंद दोनों से संघर्ष किया है। वेबस्टर ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है, इसलिए यह उनके लिए एक अच्छा मौका है।” वेबस्टर ऑस्ट्रेलिया के 469वें पुरुष टेस्ट खिलाड़ी बनेंगे।
वेबस्टर ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 57.10 की औसत से रन बनाए हैं और 81 विकेट भी लिए हैं। ऐसे में उन्हें मार्श की तुलना में टॉप 6 बल्लेबाज के तौर पर ज्यादा विश्वसनीय माना गया।
Mitchell Starc चोट के बावजूद खेलेंगे
Mitchell Starc पसलियों में चोट के बावजूद इस मुकाबले में खेलेंगे। हालांकि, उन्हें बुधवार को स्कैन के लिए भेजा गया था, लेकिन टीम प्रबंधन ने इसे सामान्य प्रक्रिया बताया है।
Steve Waugh के विदाई मैच के बाद सबसे अहम टेस्ट
यह टेस्ट मैच 21 वर्षों में सिडनी में ऑस्ट्रेलिया का सबसे बड़ा मुकाबला माना जा रहा है। 2004 में स्टीव वॉ के विदाई टेस्ट की तरह यह मैच भी सीरीज को निर्णायक बनाने वाला है।
Australia की Playing XI
- सैम कोंस्टास
- उस्मान ख्वाजा
- मार्नस लाबुशेन
- स्टीव स्मिथ
- ट्रेविस हेड
- ब्यू वेबस्टर
- एलेक्स कैरी (विकेट कीपर)
- पैट कमिंस
- मिशेल स्टार्क
- नाथन लायन
- स्कॉट बोलैंड
कमिंस ने किया मार्श को लेकर बयान
कमिंस ने कहा, “मार्श इस सीरीज में न तो रन बना पाए और न ही विकेट ले सके। पिछले पांच पारियों में उनके स्कोर 9, 5, 4, 2 और 0 रहे, जिससे उनका संघर्ष साफ नजर आया। हमें लगा कि ब्यू के लिए यह सही समय है।”
यह मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के लिए जहां प्रतिष्ठा का सवाल है, वहीं भारत इसे जीतकर ट्रॉफी अपने नाम करना चाहेगा।