टीम इंडिया को मिला 273 का लक्ष्य, जानिए कितनी अहम है जीत

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले जा रहे पांचवें और आखिरी वनडे में आस्ट्रेलिया की टीम 272 रनों पर सिमट गई है। भारत को टीम के लिए 273 रनों का लक्ष्य मिला है। आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। एक समय उनका यह फैसला सही भी लग रहा था। पहले विकेट के लिए सलामी बल्लेबाजों ने 76 रन जोड़ लिए थे। आस्ट्रेलिया का दूसरा रन 175 रन पर गिरा था। लेकिन उसके बाद लगातार विकेट गिरने से आस्ट्रेलिया की टीम लड़खड़ा गई।
यह खबर भी पढ़ें- अब बार्बी गुड़िया में दिखेगी इस भारतीय जिम्नास्ट की झलक
अच्छी शुरुआत के बावजूद बड़ा स्कोर नहीं बना सकी आस्ट्रेलिया
आस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर भारत को बड़ा लक्ष्य देने की सोची थी। सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा और आरोन फिंच ने शानदार शुरुआत दी थी। उस्मान ने भारत के खिलाफ लगातार अपना दूसरा शतक लगाया। उन्होंने 100 रन की पारी खेली। वहीं आरोन फिंच ने 27 रन बनाए। इसके बाद आए पीटर हैंड्सकॉम्ब ने 60 गेंदों पर 52 रनों की पारी खेली। वहीं ग्लेन मैक्सवेल पांचवें वनडे में भी असफल रहे और केवल 01 रन ही बना सके। मार्कस स्टोइनिस और एश्टन टर्नर ने 20-20 रन बनाए। टर्नर ने पिछले मैच में जिताऊ पारी खेली थी और भारत के जबड़े से जीत छीन ली थी। अन्य बल्लेबाजों में एलेक्स कैरे ने 03, झे रिचर्डसन ने 29 व पैट कमिंस 15, नाथन ल्योन ने 01 रन बनाए।
यह खबर भी पढ़ें- ऐतिहासिक मैच में जादुई बल्लेबाजी से जीता आस्ट्रेलिया, जानिए क्यों हारा भारत
विराट और धवन करेंगे कमाल!
यह मैच कप्तान विराट कोहली और शिखर धवन का होम ग्राउंड है। चौथे वनडे में बेहतरीन पारी खेलने वाले शिखर धवन पर एक बार फिर प्रशंसकों और आलोचकों की नजर रहेगी। यह मैच कप्तान विराट कोहली के लिए भी बेहद ही खास होगा, क्योंकि यह उनका भी होम ग्राउंड है। विराट ने दिल्ली पहुंचकर अपने पालतू कुत्ते के साथ फोटो भी पोस्ट की है। कोहली इस समय जबरदस्त फार्म में हैं। हालांकि पिछले वनडे में वह रन नहीं बना सके थे, लेकिन उन्होंने इस साल बेहतरीन प्रदर्शन किया है। रांची वनडे में उन्होंने 123 और नागपुर वनडे में 116 रन की शानदार पारियां खेली थीं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा सीरीज में विराट कोहली 4 मैचों में 2 शतक लगा चुके हैं।
यह खबर भी पढ़ें- तूफानी पारी के बाद यह बोले शिखर धवन, आलोचकों को दिया जवाब
पिछले मैच में मिली थी शर्मनाक हार
टीम इंडिया इससे पहले चौथे वनडे में टीम इंडिया रविवार को शर्मनाक तरीके से हार गई थी। अब पांचवां मैच फाइनल मैच बन चुका है, क्योंकि दोनों टीमें सीरीज में 02-02 से बराबरी पर आ चुकी हैं। टीम इंडिया की गेंदबाजी की बात करें तो यह एक कमजोर कड़ी साबित हो रही है। टीम के गेंदबाज चौथे वनडे में 259 रनों के लक्ष्य को भी नहीं बचा सके। अंतिम ओवरों में फील्डर्स ने पांच मौके गंवाए थे। दिल्ली विराट कोहली का होम ग्राउंड हैं, सभी की निगाहें एक बार फिर उनके बल्ले पर रहेंगी। पिछले मैच में महेन्द्र सिंह धोनी की जगह कीपरिंग कर रहे ऋषभ पंत ने काफी मौके गंवाए थे, जिसके चलते उनकी मैदान में हूटिंग भी हुई थी।
इस सेक्शन की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
