
ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन एलेक्स कैरी ने जबरदस्त बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। उन्होंने मात्र 118 गेंदों में अपना दूसरा टेस्ट शतक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने पारंपरिक और रिवर्स स्वीप का शानदार उपयोग किया।
कैरी के अलावा स्टीव स्मिथ ने भी शानदार शतक जमाया और दोनों बल्लेबाजों ने श्रीलंकाई गेंदबाजों को पूरी तरह बैकफुट पर धकेल दिया।
कैसे रहा दूसरा दिन का खेल?
- 69वां ओवर: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 276/3, कैरी (101*) और स्मिथ (104*) क्रीज पर। कैरी ने जयसूर्या की गेंद पर दो चौके लगाकर अपना शतक पूरा किया।
- 68वां ओवर: श्रीलंकाई टीम लगातार दबाव में दिखी। स्मिथ थोड़े थके हुए नजर आए और एक कैच का मौका भी बना, लेकिन गेंद बल्ले का किनारा लेकर नीचे गिर गई।
- 67वां ओवर: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने श्रीलंका के गेंदबाजों पर हावी होते हुए रन गति को तेज किया।
श्रीलंका के लिए मुश्किलें बढ़ीं
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की बेहतरीन बल्लेबाजी ने श्रीलंकाई टीम का मनोबल गिरा दिया। सुबह तक जो पिच गेंदबाजों के लिए मददगार लग रही थी, वह अब बल्लेबाजों के लिए आसान दिख रही है।
दूसरे टेस्ट के इस रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम फिलहाल मजबूत स्थिति में है। क्या श्रीलंका वापसी कर पाएगा या ऑस्ट्रेलिया इस मुकाबले को आसानी से जीत लेगा? यह देखना दिलचस्प होगा।