सूर्यकुमार के तूफानी अंदाज देखकर दर्शक हैरान

xr:d:DAF3GqESdxA:13,j:575747300868564964,t:23121606

आरसीबी (MI vs RCB) के खिलाफ मैच में सूर्यकुमार यादव ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर गेंदबाजों के होश उड़ा दिए। सूर्या ने मैच में केवल 17 गेंद पर अर्धशतक जमाया और साथ ही कुल 19 गेंद पर 52 रन बनाने में सफल रहे, अपनी पारी में सूर्या ने 5 चौके और 4 छक्के लगाने का कमाल किया। अपनी तूफानी अर्धशतकीय पारी के दौरान सूर्या ने 7000 रन भी पूरे किए।

सूर्यकुमार यादव टी-20 क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे तेज 7000 रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। ऐसा कर सूर्या ने इस मामले में रोहित शर्मा और सुरेश रैना को पछाड़ दिया है। सूर्या ने टी-20 क्रिकेट में अपने 7000 रन 249वें पारी में पूरा किया, वहीं, रोहित ने 7000 टी-20 रन 258वें पारी में पूरा किया था। इसके अलावा सुरेश रैना ने 7000 टी-20 रन 251 पारी में पूरा करने में सफल रहे थे। बतादें भारत की ओऱ से टी-20 में सबसे तेज 7000 रन बनाने का रिकॉर्ड केएल राहुल के नाम है। राहुल ने 197वें पारी में यह कारनामा अपने टी-20 करियर में कर दिखाया था। इसके बाद दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं। कोहली ने 7000 टी-20 रन 212 पारी में पूरे किए थे।  

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.