जिनसन ने तोड़ा 42 साल पुराना श्रीराम का नेशनल रिकॉर्ड

58वीं राष्ट्रीय अंतरराज्यीय सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में बुधवार को जिनसन जॉनसन ने 42 साल पुराने नेशनल रिकॉर्ड को तोड़कर नया रिकॉर्ड बनाया है। पुरुषों की 800 मीटर दौड़ में उन्होंने जयपुर के श्रीराम सिंह का 42 वर्ष पुराना रिकार्ड तोड़ दिया। केरल के 27 वर्षीय खिलाड़ी ने एक मिनट 45.65 सेकेंड का समय लेकर स्वर्ण जीता। उनके स्वर्ण पदक जीते ही 1976 के ओलंपिक में श्रीराम की ओर से बनाया गया एक मिनट 45.77 सेकेंड का रिकार्ड टूट गया। इस तरह श्रीराम के रिकॉर्ड तो टूटने में 42 साल लग गए।

बुधवार को केरल का प्रतिनिधित्व करते हुए 27 साल के जॉनसन ने 800 मीटर की रेस को एक मिनट 45. 65 सेकंड का समय लेकर गोल्ड जीता, साथ ही श्रीराम के 1 मिनट 45. 77 सेकंड के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया। जिनसन ने इसके साथ ही एशियन गेम्स के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है। एशियन गेम्स का क्वालीफेशन मार्क 1 मिनट 47.50 सेकंड है। इससे पहले जिनसन का सर्वश्रेष्ठ 2016 में बेंगलुरू में था, जब उन्होंने 1 मिनट 45.98 सेकंड का समय लिया था।
जिनसन जॉनसन ने कहा कि दौड़ से पहले मैं स्वर्ण के बारे में नहीं सोच रहा था। मैंने खुद से कहा था कि मैं राष्ट्रीय रिकार्ड कायम करूंगा। अपना रिकार्ड टूटने के बाद जयपुर के रहने वाले श्रीराम ने कहा कि रिकार्ड टूटने के लिए ही होते हैं और मुझे खुशी है कि मेरा रिकार्ड जिनसन ने तोड़ा। उन्होंने कहा मैं अपनी फिजिकल फिटनेस को बेहतर कर रहा हूं। जॉनसन के अलावा हरियाणा ने मनजीत सिंह ने 1 मिनट 46. 24 सेकंड का लेकर सिल्वर जीतने के साथ ही एशियन गेम्स में अपनी जगह पक्की कर ली।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
