16 साल के इस लड़के के संघर्ष की कहानी हर भारतीय को जरूर पढ़नी चाहिए

भारत के एक और युवा प्रतिभा ने खेल के क्षेत्र में देश का लोहा मनवाया है। इंडोनेशिया के जकार्ता में चल रहे 18वें एशियन गेम्स में मेरठ के 16 साल के शूटर सौरभ चौधरी ने स्वर्ण पदक हासिलकर देश का नाम रोशन किया है। सौरभ ने पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल निशानेबाजी प्रतियोगिता में यह उपलब्धि हासिल की है। सौरभ के खिलाफ मुकाबले में 02 बार के विश्व विजेता जापान के तोमोयुकी मत्सुदा व 04 ओलंपिक स्वर्ण और 03 विश्व चैम्पियनशिप खिताब विजेता दक्षिण कोरिया के जिन जोंग ओह थे, लेकिन सौरभ ने हिम्मत नहीं हारी और इन बड़े नामों को खेल के मैदान में धराशायी कर दिया। सौरभ की सफलता देखने में बेहद आसान दिखती है, लेकिन इसके पीछे जितनी इस 16 साल के लड़की की मेहनत है, उससे कहीं ज्यादा पिता का सपोर्ट भी है।
यह खबर भी पढ़ें- ISSF World Cup 2019: अपूर्वी चंदेला ने गोल्ड पर साधा निशाना
बचपन में पिता ने घर में बनवा दी शूटिंग रेंज
सौरभ बचपन में गांव में लगा मेला देखने जाते थे। जहां गुब्बारे पर निशाना लगाना उनका पसंदीदा खेल था। वह इस खेल में काफी अच्छे भी थे। उनके पिता ने अपने बेटे की यह प्रतिभा को पहचान लिया था। सौरभ से बात करने पर उन्होंने कहा कि वह भी अभिनव बिंद्रा की तरह देश के लिए ओलंपिक में पदक लाना चाहते हैं। यह सुनकर उनके पिता जगमोहन सिंह ने अपनी गांव में 20 एकड़ की जमीन को ही शूटिंग रेंज बनवा दिया। इसके बाद सौरभ दिन-रात निशानेबाजी का अभ्यास करने लगे। इससे उनके खेल में लगातार निखार आता गया। अंतर विद्यालयी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेते-लेते वह राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भी हिस्सा लेने लगे थे।

यह खबर भी पढ़ें- क्रिस गेल ने बनाया छक्के मारने का रिकॉर्ड, अफरीदी को पीछे छोड़ा
बेटे के लिए खरीदकर दी पिस्टल
बेटे के इस शौक को अपना सपना बनाकर जगमोहन सिंह हरसंभव कोशिश में जुट गए थे। घर पर ही शूटिंग रेंज बनाकर उन्होंने बेटे को शुरुआती बड़ी मदद कर दी थी। गन्ना किसान जगमोहन ने बेटे के लिए महंगी पिस्टल भी खरीदी, जिससे सौरभ ने लगातार अभ्यास कर खुद को इसके काबिल बनाया। सौरभ की इस सफलता पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी हैं साथ ही 50 लाख रुपये का भी एलान किया है।
इस सेक्शन की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
