अपनी घातक गेंदबाजी से चर्चा में आया बिहार का यह खिलाड़ी, ऐसा तोड़ा रिकॉर्ड

रणजी ट्रॉफी में बिहार के बाएं हाथ के स्पिनर आशुतोष अमन ने एक सत्र में 68 विकेट लेकर इतिहास रच दिया है। अमन ने पूर्व भारतीय गेंदबाज बिशन सिंह बेदी के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। 32 वर्षीय इस प्रतिभाशाली गेंदबाज ने यह उपलब्धि मणिपुर के खिलाफ मैच में हासिल की है। उन्होंने संगतपम सिंह को पगबाधा आउट किया जो कि उनका 68वां शिकार बने। भारतीय वायुसेना के कर्मचारी अमन ने 71 रन देकर सात विकेट हासिल किए।
यह खबर भी पढ़ें- बेटी की तस्वीर पोस्ट कर रोहित ने जीता दिल, खूब मिल रहीं बधाइयां
बिशन सिंह बेदी ने बनाया था रिकॉर्ड
पूर्व भारतीय कप्तान बेदी के दिल्ली की ओर से 1974-75 में 64 विकेट लिए गए थे। बेदी ने 67 टेस्ट मैच में 28.71 के औसत से 266 विकेट लिए थे। उन्होंने पारी में पांच या इससे अधिक विकेट 14 बार हासिल किए। साथ ही वह एक बार मैच में 10 या इससे अधिक विकेट लेने में कामयाब रहे थे। बेदी का जन्म 25 सितंबर 1946 को अमृतसर में हुआ था, लेकिन उन्होंने अपना ज्यादातर घरेलू क्रिकेट दिल्ली के लिए ही खेला। उन्होंने 10 वनडे मैच में भी खेले और सात विकेट हासिल किए थे। बेदी उस दौर में भारत के लिए क्रिकेट खेलते थे, जब भागवत चंद्रशेखर, ईरापल्ली प्रसन्ना और वेंकटराघवन जैसे गेंदबाज भारतीय टीम में खेलते थे। इनकी गेंदबाजी को समझना विपक्षी टीम के खिलाड़ियों के लिए बेहद मुश्किल होता था।
यह खबर भी पढ़ें- बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों का कहर, आधी टीम को सस्ते में भेजा पवेलियन
बिहार ने टॉस जीतकर लिया गेंदबाजी का फैसला
अमन के शानदार खेल के बदौलत बिहार ने मैच में मणिपुर को 03 विकेट से शिकस्त दी। मैच में टॉस जीतकर बिहार के कप्तान ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। जिसके बाद बिहार से शानदार गेंदबाजी करते हुए मणिपुर की पूरी टीम को 32 ओवर में 156 रन पर पवेलियन भेज दिया। बिहार की ओर से कप्तान आशुतोष अमन ने 39 रन देकर चार और समर कादरी ने 49 रन पर पांच विकेट हासिल किए। मणिपुर की ओर से मयंक राघव ने सबसे ज्यादा 79 रन बनाए। उनके अलावा कप्तान यशपाल सिंह ने 26 और विकेटकीपर अहमद शाह ने 13 रन बनाए। इन तीनो को छोड़कर मणिपुर का कोई भी बल्लेबाज 10 से ज्यादा रन नहीं बना सका।
इस सेक्शन की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
