अमित मिश्रा के नाम है आईपीएल का ये खास रिकॉर्ड

इंडियन प्रीमियर लीग आरंभ होने की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। सभी टीमों ने अभ्यास शुरू कर दिया है। आईपीएल के सभी मैचों का कैलेंडर भी जारी कर दिए जाने के बाद अब दर्शकों का उल्लास चरम पर है। हालांकि आईपीएल मुकाबला बल्लेबाजों का माना जाता है, इसमें बल्लेबाजों का ही सिक्का चलता है। लेकिन कुछ ऐसे रिकॉर्ड भी हैं जो गेंदबाजों के नाम है आइए जानते हैं किस गेंदबाज ने आईपीएल में अबतक सबसे ज्यादा हैट्रिक लिया है।
अमित मिश्रा
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से खेलते आएं भारत के बाएं हाथ के स्पिनर गेंदबाज अमित मिश्रा इस बार दिल्ली डेयर डेविल्स से खेलते हुए नजर आएंगे। जहां अमित मिश्रा ने 126 मैच में 24.33 की औसत से 134 विकेट लिया है। वहीं मिश्रा ने अबतक के आईपीएल में सबसे ज्यादा 3 बार हैट्रिक लिया( दिल्ली ने मिश्रा को चार करोड़ रुपये की राशि में अपने साथ जोड़ा है।
युवराज सिंह
इस बार अपने घर से अर्थात् पंजाब से खेल रहे भारतीय क्रिकेट के बाये हांथ के धमाकेदार बल्लेबाज सिक्सर किंग युवराज सिंह जो कि बल्लेबाजी के उस्ताद तो है ही लेकिन गेंदबाजी भी उतनी ही अच्छी है युवराज सिंह ने 120 मैच में 29.27 की औसत से 36 विकेट लिया है बड़ी बात यह है कि युवराज ने अब तक आईपीएल में 2 बार हैट्रिक भी लिया है जिसके साथ ही इस गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर मौजूद है।
एंड्रयू टाई
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कम अनुभव रखने वाले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज एंड्रयू टाई आईपीएल मैचों में काफी प्रभावशाली गेंदबाजी की है। पिछले वर्ष एंड्रयू टाई आईपीएल फ्रेंचाइजी टीम गुजरात लायंस के लिए खेल रहे थे अपने आईपीएल कैरियर में टाई ने 6 मैं तुम्हें 11.75 की औसत से 12 विकेट झटके है जिसमें उन्होंने एक बार हैट्रिक लिया है इसके साथ ही इस लिस्ट में एंड्रयू टाई तीसरे नंबर पर है। माना जा रहा है कि आईपीएल के इस नए सत्र में वह एक बार फिर अपना जलवा बिखेर सकते हैं। इस बार पंजाब की तरफ से वे अपना जलवा दिखाते हुए नजर आएंगे।
मखाया एंटिनी
दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज मखाया एंटिनी इंडियन प्रीमियर लीग में फ्रेंचाइजी टीम चेन्नई सुपर किंग के लिए खेले हैं। मखाया एंटिनी ने आईपीएल में 9 मैचों में 34.57 की औसत से 7 विकेट लिया है। वर्ष 2008 में एंटीनी ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हैट्रिक लिया था जिसके साथ है मखाया एंटिनी इस लिस्ट में चौथे नंबर पर मौजूद है।
अजीत चंदीला
अजीत का नाम आते ही आप लोगों को स्पॉट फिक्सिंग में प्रतिबंधित खिलाड़ी की याद आ जाती है। अजीत चंदीला एक बेहतरीन गेंदबाज थे। वे आईपीएल की फ्रेंचाइजी टीम राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते रहे थे। जिसमें अजीत चंदीला ने 12 मैचों में 22 की औसत से 11 विकेट लिए हैं साथ ही अजीत चंदेला वर्ष 2012 में पुणे वारियर्स के खिलाफ हैट्रिक विकेट लिया था जिसके साथ इस लिस्ट में चंदीला पांचवे स्थान पर है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
