आईपीएल में इन आलरांउडराें पर रहेगी सबकी नजर

आईपीएल सीजन 11 को शुरू होने में महज चंद दिन ही बचे हैं। ऐसे में सभी में कुछ न कुछ उत्सुकता है कि आखिर इस बार कौन सा खिलाड़ी बेहतर रहेगा और कौन सा खिलाड़ी इस बार स्टार बनेगा। आईपीएल को लेकर प्रशंसकों के साथ साथ खिलाड़ी खुद भी इस लीग के लिए काफी उत्सुक हैं।
इस टूर्नामेंट की एक खास बात यह है कि इस लीग मे विश्व की सभी टीमों के खिलाड़ी शामिल होते हैं। आईपीएल के इस 11वे संस्करण मे कुल मिलाकर 60 मैच खेले जाएंगे, जो 50 दिन चलेंगे। आईपीएल 2018 का फाइनल मैच 27 मई को खेला जाएगा। आईपीएल के इस महाकुंभ की शुरुआत से पहले हम आपको बताते हैं कि इस बार आईपीएल खेल रहे बेहतरीन ऑल राउंडरों के बारे में। आईपीएल की टीमों ने इन ऑल राउंडर खिलाड़ियों को अपनी टीम के लिए तुरुप का इक्का समझा है।
बेन स्टोक्स
पिछले सीजन की तरह इस बार भी बेन स्टोक्स आईपीएल में बिकने वाले सबसे मंहगे खिलाड़ी रहे। बेन स्टोक्स को खरीदने के लिए सबसे पहले किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकत्ता नाईट राइडर्स के बीच जंग चल रही थी। परंतु आखिरी मे राजस्थान रॉयल्स ने इंग्लैंड के इस खिलाड़ी पर अपना पासा खेला और 12 करोड़ 50 लाख रुपयो मे खरीद लिया। पिछले सीज़न मे भी बेन स्टोक्स को 14 करोड़ रुपयों मे खरीदा गया था।
किरॉन पोलार्ड
किरॉन पोलार्ड को खरीदने मे किंग्स इलेवन पंजाब ने दिलचस्पी दिखाई थी, लेकिन आखिर मे मुंबई इंडियंस ने राईट टू मैच के तहत रिटेन कर लिया था। इनकी कीमत 5 करोड़ 40 लाख रुपय लगाई गई। यह वेस्ट इंडीज़ के सबसे पॉवरफुल हिटरो मे से एक है। किरॉन पोलार्ड की आईपीएल में कुछ ऐसी पारियां रही है जिसकी वजह से उनको खरीदने में टीमों ने काफी दिलचस्पी दिखाई थी।
डवेन ब्रावो
डवेन ब्रावो को टी-20 स्पेशलिस्ट कहा जाता है।पिछले आईपीएल की बात करे तो चोट के कारण यह बाहर रहे थे। यह एक ऑलराउंडॅर का पर्फेक्ट मिक्सचर है। इस बार फिर यह चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते नजर आएगे। वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर ड्वेन ब्रावो यक़ीनन टी-ट्वेंटी क्रिकेट इतिहास के सबसे सफ़ल खिलाडियों में से एक हैं। ब्रावो ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में रिकॉर्ड 413 विकेट हासिल की हैं
क्रिस वोक्स
रॉयल चैलेंजर्स के पास कई ऑलराउंडर मौजूद है, जिसमे से टीम मैंनेजमेंट को मैच के लिए किसको उतारा जाए इस पर बहस चल सकती है। क्रिस वोक्स की हालिया फोर्म को देखते हुए ऐसा प्रतीत हो रहा है कि यह जरुर टीम मे शामिल होगे।
शाकिब अल हसन
बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन इस बार सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते नजर आएगे।पिछले कुछ सीज़न से यह कोलकता नाईट राईडॅर्स के लिए अपना जलवा बिखेरते थे। शाकिब अल हसन अपनी गेंदबाजी से लेकर बल्लेबाजी तक के लिए जाने जाते हैं। उन्हें हैदराबाद ने इस बार 2 करोड़ में खरीदा।
आंद्रे रसल
केकेआर ने आंद्रे रसल को रिटेन कर यह साबित कर दिया था कि यह के के आर के लिए कितने महत्तवपूर्ण है।साल के बैन के बाद रसेल वापसी कर रहे हैं। इन एक साल में वो किसी भी तरह के क्रिकेट से दूर थे और इसका असर पाकिस्तान क्रिकेट लीग में भी देखने को मिला था। रसेल काफी अनफिट दिख रहे थे' क्रिकेट से दूरी के बाद भी केकेआर ने रसेल पर भरोसा रखा और 7 करोड़ रुपये में रिटेन किया। रसेल के करियर को देखें तो 2015 और 2016 उनके लिए खास रहा।
क्रिस मोरिस
क्रिस मोरिस ने कई बार आईपीएल मे अपना जलवा दिखाया हुआ है। यह दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेल चुके है। यह गेंदबाज के साथ साथ एक पॉवर हिटर बल्लेबाज भी है। गंभीर के नेतृत्व में इस बार दिल्ली की टीम उतरेगी ऐसे में क्रिस मोरिस से टीम को काफी उम्मीद है।
अक्षर पटेल
किंग्स इलेवन पंजाब ने इकलौते खिलाड़ी को रिटेन किया था, जिसका नाम शेर था। यह आईपीएल के इतिहास मे दो बार हैटट्रिक ले चुके है। ये घरेलू क्रिकेट गुजरात क्रिकेट टीम के लिए एक हरफनमौला के रूप में खेलते हैं ' ये एक बाएं हाथ के बल्लेबाज और बाएं हाथ स्पिन गेंदबाज हैं।
हार्दिक पांड्या व क्रुणाल पांड्या
टीम इंडिया के ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या इस बार फिर से मुंबई इंडियंस के साथ खेलते हुए नजर आंएगे। साथ ही क्रुणाल पांड्या भी खेलते नजर आएंगे। अपने भाई हार्दिक की तरह क्रुणाल भी ऑल राउंडर हैं। इसके अलावा वह बरोदरा के लिए खेलते हैं। मुंबई इंडियंस को पिछली बार आईपीएल का चैंपियन बनाने में दोनों ही भाईयों की काफी अहम भूमिका थी। तभी तो दोनो ही भाईयों को मुंबई इंडियंस ने रिटेन किया था।
वॉशिंगटन सुंदर
18 साल के युवा गेंदबाज वॉशिंगटन सुंदर ने अब आईसीसी की टी-20 रैंकिंग में अपनी छलांग से सभी को हैरान कर दिया है। अभी हाल ही में सम्पन्न हुई िनदहास ट्राफी में सुंदर ने अपने खेल से सबको प्रभावित किया। सुंदर ने एक-दो नहीं बल्कि पूरे 131 स्थानों की छलांग लगाई है। इस बार वे आईपीएल में आरबीसी की टीम से खेलते हुए नजर आएंगे। वे एक बेहतरीन आलराउंडर खिलाड़ी माने जाते हैं।
कोरी एंडरसन
पहले नीलामी में न बिकने के बाद भी बाद में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर कोरी एंडरसन को आईपीएल के 11वें सीजन के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम में शामिल किया गया है। एंडरसन को ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी नाथन कुल्टर नाइल की जगह टीम में जगह दी गई है। कुल्टर-नाइल चोट की वजह से आईपीएल के इस सीजन से बाहर हो गए हैं। कोरी काफी विस्फोटक बल्लेबाजी करते हैं और उनके पास काफी क्षमता है। हालांकि कोरी एंडरसन पिछले सीजन में दिल्ली की तरफ से खेलते हुए ज्यादा कुछ बेहतर नहीं कर पाए थे।
यूसुफ पठान
भारत के तूफानी बल्लेबाज व गेंदबाज यूसुफ पठान इस बार आईपीएल में सनराईजर्स हैदराबाद की टीम की तरफ से खेलते नजर आएंगे। सनराईजर्स हैदराबाद की टीम ने 1.9 करोड़ रुपए में खरीदा है। इससे पहले पठान केकेआर के साथ जुड़े रहे थे और इस बार केकेआर ने यूसुफ पठान को रिलीव कर दिया है। केकेआर से पहले यूसुफ पठान राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेल चुके हैं और आईपीएल का पहला सीजन राजस्थान को जिताने में यूसुफ ने अहम रोल निभाया था।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
