ऑलराउंडर खिलाड़ी दयालन हेमलता की अर्न्तराष्ट्रीय क्रिकेट में शुरू होगी पारी


सीरीज में खेलने के लिए भारतीय टीम में इनके अलावा देविका वैद्य को भी शामिल किया गया है। देविका ने अपना अखिरी अन्तर्राष्ट्रीय मैच विश्वकप क्वालीफायर में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। देविका ने अब तक भारतीय टीम के लिए कुल 8 अर्न्तराष्ट्रीय मैच खेले है। आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 त्रिकोणीय सीरीज में वापसी करने वाली अनुभवी गेंदबाज झूलन गोस्वामी को वनडे टीम में शामिल किया गया है। इस सीरीज में कप्तानी की जिम्मेदारी मिताली राज संभालेगी। इस सीरीज में पूनम राउत और मोना मेश्रम को टीम में शामिल नहीं किया गया है। ये मैच नागपुर में छह, नौ और 12 अप्रैल को खेले जाएंगे।
भारतीय टीम: मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर (उपकप्तान), स्मृति मंधाना, वेदा कृष्णमूर्ति, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रॉड्रिग्स, दयालन हेमलता, झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, देविका वैद्य, पूजा वास्त्रकर, एकता बिष्ट, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़ और सुषमा वर्मा (विकेटकीपर)
टीम इंडिया-ए से इंग्लैंड की टीम खेलगी अभ्यास मैच
भारत में होने जा रही सीरीज में आ रही इंग्लैंड की टीम इंडिया-ए टीम के साथ अभ्यास मैच भी खेलेगी। नागपुर में होने वाली सीरीज से पहले अभ्यास के मैच भी नागपुर में ही खेले जाएंगे। उसके लिए भी भारतीय महिला टीम को घोषणा कर दी गई है। दीप्ति शर्मा को उस टीम का कप्तान बनाया गया है। इनके अलावा दयालन हेमलता, नुजहत परवीन (विकेटकीपर), जेमिमा रॉड्रिग्स, प्रिया पूनिया, अनुजा पाटिल, मोना मेश्रम, सुकन्या परिदा, कविता पाटील, शांति कुमारी, तनुश्री सरकार, राधा यादव औऱ टीपी कंवर, देविका वैद्य को स्थान दिया गया है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
