अजिंक्य रहाणे पर होगी अफगानिस्तान फतेह कराने की जिम्मेदारी, बने कप्तान

सीमित ओवरों के मैच में नजर नहीं आएंगे अजिंक्य
आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स टीम के कप्तान व भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के साथ नजर आएंगे। 14 जून से अफगानिस्तान के खिलाफ शुरू होने जा रहे इकलौते टेस्ट मैच में वो कप्तान की जिम्मेदारी निभाएंगें।
इस मुकाबले के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली सहित 6 लोगों को बीसीसीआई ने आराम दिया है। यही नहीं बीसीसीआई ने अफगानिस्तान व इंग्लैंड दौरे पर वनडे और टी-20 सीरीज के लिए भी भारतीय क्रिकेट टीमों की घोषणा कर दी गई। इसमें टी-20 टीम में आयरलैंड के खिलाफ भी दो मैचों की सीरीज खेलेगी।
टेस्ट टीम की कप्तानी संभालने वाले अजिंक्य रहाणे सीमित ओवर की टीमों में जगह नहीं मिली है। वनडे और टी-20 सीरीज के लिए घोषित भारतीय टीमों में आईपीएल-11 के प्रदर्शन को तवज्जो दी गई है। आईपीएल-11 में अच्छा प्रदर्शन करने वाले लोकेश राहुल, अंबाती रायडू, श्रेयस अय्यर और सिद्धार्थ कौल को वनडे टीम में शामिल किया गया है। हालांकि, रायडू और अय्यर टी-20 टीम में जगह नहीं बना पाए हैं।
अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम
- अजिंक्य रहाणे (कप्तान), शिखर धवन, मुरली विजय, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, करुण नायर, रिद्धिमान साहा, अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, हार्दिक पंड्या, इशांत शर्मा और शार्दुल ठाकुर।
इनकी हुई एंट्री
- करुण नायर, कुलदीप यादव और शार्दुल ठाकुर।
ये रहे बाहर
- विराट कोहली, रोहित, भुवनेश्वर, जसप्रीत बुमराह, पटेल और दिनेश कार्तिक
वनडे सीरीज के लिए टीम
- विराट कोहली (कप्तान), धवन, रोहित, राहुल, अय्यर, रायडू, धोनी, चहल, वाशिंगटन सुंदर, बुमराह, हार्दिक पंड्या, सिद्धार्थ कौल, उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर और कुलदीप।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
