अफगानिस्तान ने सेमीफाइनल में बनाई अपनी जगह

राशिद खान की कप्तानी वाली अफगानिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में जगह बना ली। अफगानिस्तान ने विश्व कप के सुपर-8 के आखिरी मुकाबले में बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में कदम रखा। यह पहला मौका रहा, जब अफगानिस्तान किसी भी वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंची. इस जीत के बाद राशिद इतने खुश दिखाई दिए कि उनके पास उसे बयां करने के लिए शब्द भी नहीं बचे।

राशिद खान ने ऐतिहासिक जीत के बाद कहा, “यह एक टीम के रूप में हमारे लिए सेमीफाइनल में पहुंचना सपने जैसा है। यह इस बारे में कि जिस तरह हमने टूर्नामेंट की शुरुआत की थी। जब हमने न्यूज़ीलैंड को हराया वहीं से भरोसा आया. यह अविश्वसनीय है। मेरे पास मेरी फीलिंग को बयां करने के लिए शब्द नहीं हैं. घर पर सभी इस बड़ी उपलब्धि के लिए खुश हैं। हमें जिन्होंने सेमीफाइनल में पहुंचाया वह सिर्फ ब्रायन लारा हैं और और हमने इस सही साबित किया। टूर्नामेंट से पहले स्वागत पार्टी में, मैंने उनसे कहा था, ‘हम आपको नीचे नहीं होने देंगे। हम इसे पूरा करेंगे और साबित करेंगे कि आप सही हैं.’ मुझे इस टीम पर गर्व है।”

राशिद ने आगे कहा, “हमने सोचा था कि 130-135 इस विकेट पर अच्छा टोटल होगा। हम 15-20 रन शॉर्ट रहे. यह सिर्फ मानसिकता के बारे में था। हमें पता था कि वह 12 ओवर में चेज कर सेमीफाइनल में जाने के लिए हमार सामने मज़बूती से आएंगे. यहीं हम फायदा उठा सकते थे. अगर हम स्टंप में बॉलिंग करते, तो हमारे पास उन्हें आउट करने का अच्छा मौका था. हमें कुछ एक्सट्रा करने की ज़रूरत नहीं थी.। हमें सिर्फ अपने प्लान के साथ क्लियर रहना था. हम प्रयास करते हैं, जो हमारे हाथ में है। बारिश और नतीजा हमारे में हाथ नहीं है. हमारे हाथ में 100 फीसद प्रयास है। सभी ने शानदार काम किया।

अफगानी कप्तान ने आगे कहा, “टी20 में, हमारे पास मज़बूत आधार है। खासकर बॉलिंग में. हमारे पास जो क्वालिटी फास्ट बॉलिंग है, वह उतनी फास्ट नहीं है लेकिन उनके पास स्किल है। टी20 में अगर आपके पास स्किल है तो आप ज़्यादा कारगर हैं। उन्होंने अब तक इस वर्ल्ड कप प्रतियोगिता में  हमें अच्छी शुरुआत दी है और हमारे (स्पिनर्स) लिए आसान हो गया है कि हम मिडिल में बल्लेबाज़ों के खिलाफ कड़ा प्रहार कर सकते हैं। बहुत खुश हूं जिस तरह उन्होंने डिलिवर किया. वह बहुत क्लियर थे, यह बहुत अच्छा है।”

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.