इस क्रिकेटर की वजह से लय पाने में कामयाब रहे दिनेश कार्तिक और अब बने स्टार

यानी पूरी तरह से टूट चुके थे दिनेश कार्तिक लेकिन मुंबईया आलराउंडर ने उन्हें फिर दुबारा उठाने का काम किया और जमीन से उठाकर आज सबके सामने एक स्टार खिलाड़ी को दे दिया। दिनेश कार्तिक की फिर से टीम में वापसी करा दी। वैसे, पूरी निदहास ट्राफी में जब भी दिनेश कार्तिक को मौका मिला उन्होंने मैच को जिताने में अहम योगदान दिया। दिनेश कार्तिक का बहुत ही परिपक्व अंदाज देखने को मिला बैटिंग बहुत ही ज्यादा आत्मविश्वास से भरी हुई। पिछली तीन पारियों में से एक बार भी आउट नहीं। लेकिन अगर ऐसा हुआ, तो उसके पीछे हाथ रहा उनके खास दोस्त और भारत के लिए तीन वनडे खेल चुके मुंबईया ऑलराउंडर अभिषेक नायर का। जिन्होंने 2011 के विश्वकप में जगह न पाने वाले रोहित शर्मा की पुन: वापसी में अहम योगदान निभाया था।
अभिषेक नायर ने कार्तिक को अपने घर पर किया 'टॉर्चर'
'टॉर्चर' शब्द से आपको यही लग रहा होगा कि शायद दिनेश कार्तिक को 'टॉर्चर' किया गया है। यह बात बिल्कुल सत्य है कि दिनेश कार्तिक को दोबारा लय में लाने के लिए अभिषेक नायर जो कुछ कर सकते थे उन्होंने किया। हैदराबाद में जन्मे अभिषेक नायर मुंबई के लिए क्रिकेट खेलते आए हैं। वो कार्तिक से सिर्फ दो साल बड़े हैं। कार्तिक 32 वर्षीय हैं जबकि नायर 34 साल के हैं। और उन्होंने दिनेश कार्तिक को कुछ इस तरह से 'टॉर्चर' किया था। दरअसल साल 2016 आईपीएल से पहले दिनेश कार्तिक अभिषेक नायर के बहुत छोटे से मकान में रुके थे। नायर के साथ रहने का प्रमुख कारण यह था कि उनको लय में लाना था। अभिषेक नायर का मकान इतना छोटा था कि कब शुरू होता है और कब खत्म, किसी को समझ में नहीं आता। आलीशान बंगले में रहने वाले कार्तिक के लिए यहां पर रूकना किसी सजा से कम नहीं था। उन्हें पानी तक की किल्लत का भी सामना करना पड़ता था। कार्तिक खुद सफाई और घर के सारे काम करते थे। नहाने के लिए भी ठीक से जगह नहीं थी। अभिषेक नायर ने कार्तिक को उनके 'कंफर्ट जोन' से निकालने के लिए ' अति दर्द भरा' ट्रेनिंग शेड्यूल तैयार किया। वास्तव में पांच सितारा होटल में रहने वाले दिनेश कार्तिक के लिए किसी टॉर्चर से कम नहीं था, लेकिन इस 'टॉर्चर' ने दिनेश कार्तिक का कायापलट कर दिया। एक समय तो ऐसा आया था कि इतना दर्द सहते हुए दिनेश ने अभिषेक से होटल में जाने की गुजारिश की थी लेकिन लेकिन अनुशासित नायर ने साफ मना कर दिया। इस कमरे में कार्तिक ने ऐसे दिन बिताए जो एक सेलेब्रिटी सोच भी नहीं सकता था।
नायर ने कुछ ऐसा अपनाया था तरीका
आसमान से जमीन पर गिरने के बाद पुन: दिनेश कार्तिक को उठाने के लिए बहुत कुछ किया। दिनेश कार्तिक जब रणजी ट्रॉफी सेशन बहुत खराब गुजर रहे थे, ऐसे में दिनेश कार्तिक ने खुद को संभालने ने लिए उस अभिषेक नायर का सहारा लिया, जिन्होंने कभी रोहित शर्मा के लिए 'सख्त शेड्यूल' तैयार किया था। कार्तिक खराब हालात से उबरने को निजी कोचिंग के लिए प्रवीण आमरे के पास मुंबई गए। और यहां से उनका और अभिषेक नायर का दोस्त-गुरू का रिश्ता शुरू हो गया।
* मुंबई के लोकल कोच अपूर्व देसाई को शेड्यूल से जोड़ा
* कार्तिक के लिए प्रतिदिन का ट्रेनिंग कार्यक्रम तैयार किया
* पूर्व जूनियर कप्तान अमित पगनिस को कार्तिक के स्लॉग स्वीप पर काम करने के लिए बुलाया। पगनिस यह शॉट उम्दा खेलते हैं
* अभिषेक नायर ने एक और विशेषज्ञ की सेवाएं लीं
* दिन में दो बार बैटिंग अभ्यास कराया
* ट्रेनिंग में जिम, मैडिटेशन और बैटिंग विजुअलाइजेशन तकनीक शामिल की
नायर की मेहतन का यह असर यह हुआ कि दिनेश कार्तिक ने अगले घरेलू सीजन में 14 पारियों में 50 से ज्यादा औसत से 704 रन बनाए। 9 घरेलू वनडे में 118 के औसत से 607 रन बनाए। साल 2017 आईपीएल खत्म होते-होते कार्तिक फॉर्म को पकड़ चुके थे। इंग्लैंड में हुई चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में शामिल भी हो गए। इसके बाद भी दिनेश कार्तिक ने ट्रेनिंग जारी रखी और यह ट्रेनिंग बेंगलुरु और चेन्नई में हुई।
नायर ने इन खिलाड़ियों की भी चमकाई किश्मत
खुद महज तीन 3 वनडे मैच ही खेलने वाले अभिषेक नायर ने दूसरे खिलाड़ियों की किश्मत चमाने में बहुत मदद की है। बेशक अन्य भारतीय दिग्गज सितारों की तरह नायर का करियर इतनी ऊंचाइयों को नहीं छू सका लेकिन इस तमाम रिपोर्ट व इंटरव्यू इस बात के गवाह हैं कि अभिषेक नायर एक बेहतरीन दोस्त, एक शानदार मेंटर हैं। उन्होंने सिर्फ कार्तिक नहीं बल्कि कई अन्य दिग्गजों के करियर में भी नई जान फूंकने का काम किया है। सब कुछ पर्दे के पीछे, बिना किसी शोर के। दिनेश कार्तिक ने एक इंटरव्यू में बताया था कि सिर्फ वो खुद नहीं बल्कि कम लोग जानते होंगे कि दिग्गज भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा की भी नायर ने मदद की थी। यही नहीं, मौजूदा भारतीय टीम के युवा तेंज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर और बल्लेबाज श्रेयस अय्यर जैसे कई खिलाड़ियों की नायर ने मदद की थी। रिपोर्ट के मुताबिक नायर मुंबई में कोचिंग अकादमी भी चलाते हैं और एक दिन वो कोच के तौर पर नई राह पर चलते नजर आ सकते हैं। दिनेश कार्तिक के शानदार प्रदर्शन पर अभिषेक नायर ने भी ट्वीट किया और लिखा, 'ये अहसास शानदार है, अगर इसको शब्दों में बयां करना हो तो यही कहूंगा कि मेंटर होने पर गर्व महसूस कर रहा हूं। आप सभी की शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया।'
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
