मैरी कॉम को मिला ये सम्मान, इम्फाल में एक सड़क पर उनका नाम

देश और दुनिया में मणिपुर का नाम ऊंचा करने वाली 'पूरब की बेटी' भारतीय बॉक्सर एमसी मैरी कॉम को उनके शहर ने एक बड़ा सम्मान दिया है। मणिपुर सरकार ने इम्फाल शहर की एक सड़क का नाम उनके नाम पर रखने की घोषणा की। यही नहीं 10वें आईबा महिला विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशीप में गोल्ड मेडल जीतने पर सरकार ने उन्हें 10 लाख रुपये का चेक देकर सम्मानित भी किया है।
6वां गोल्ड मेडल जीतकर मणिपुर का नाम ऊंचा करने वाली मैरी कॉम का सम्मान शहर के खुमान लम्पाक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित किया गया। सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने मैरीकॉम को ‘मिथोएलीमा’ खिताब से नवाजा। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने मणिपुरी रानी की पारंपरिक वेशभूषा भी उन्हें पहनाई, जिसमें सिर का ताज, बेल्ट और चादर आदि शामिल था।
दर्शकों ने इस तरह किया सम्मान
मैरी कॉम के लिए आयोजित हुए सम्मेलन में जब मैरी कॉम पहुंची तो वहां मौजूद लोगों ने खड़े होकर अभिवादन किया। इसके बाद जब उन्हें सम्मानित किया गया जब वहां मौजूद सभी दर्शक उनके सम्मान में खड़े हो गए। इस दौरान मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने घोषणा की कि खेलगांव तक जाने वाली इम्फाल वेस्ट डीसी रोड का नाम बदलकर एमसी मैरी कॉम रोड रखा जाएगा। मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने कहा कि यह खिताब और वेशभूषा राज्य के किसी समुदाय से नहीं जुड़ी नहीं है बल्कि मैरी कॉम की अद्भुत उपलब्धियों के लिए यह सम्मान उन्हें दिया गया है।
6 बार जीत चुकी हैं विश्व मुक्केबाजी का खिताब
मणिपुर की बेटी और राज्यसभा में मनोनीत सांसद मैरी कॉम ने सम्मान समारोह में कहा कि उनकी मुक्केबाजी में यह सफलता लोगों के समर्थन के बिना संभव नहीं हो सकती थी। उन्होंने कहा कि मैं लोगों के इस प्यार को कभी नहीं चुका सकूंगी। बता दें कि मैरी कॉम दुनिया की पहली महिला मुक्केबाज हैं, जिन्होंने विश्व मुक्केबाजी में 6 खिताब जीते हैं।
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
