साल 2018: विराट कोहली ने किया यह कमाल जो नहीं कर पाए दूसरे बल्लेबाज

साल 2018 को अलविदा होने में महज चंद दिन ही बचे हैं। अगर बात क्रिकेट की दुनिया की जाए तो यह साल भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए हर मायने में खास रहा। विराट कोहली साल 2018 में टेस्ट और वन-डे में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने। विराट कोहली के स्कोर के आसपास में दुनिया के कई बल्लेबाज रहे, लेकिन कोहली का 'विराट' स्कोर सब पर भारी रहा।
वन-डे में रोहित से आगे विराट कोहली

साल 2018 में वन-डे मैचों में 24 दिसंबर 2018 तक ऐसे तीन बल्लेबज हैं, जिन्होंने 1000 रन पूरे किए है। इसमें पहले नंबर पर विराट कोहली का नाम है। उन्होंने 14 मैचों में 1202 रन बनाए हैं। भारतीय टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा ने 19 मैचों में 1030 रन बनाए हैं। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा इस लिस्ट में तीसरा नाम इंग्लैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो का है। बेयरस्टो ने इस साल 22 मैचों में कुल 1025 रन बनाए हैं। अगर बेयरस्टो के करियर को देखा जाए तो यह साल उनके लिए काफी बेहतर रहा है।
यह भी पढ़ें- मैरी कॉम को मिला ये सम्मान, इम्फाल में एक सड़क पर उनका नाम
टेस्ट क्रिकेट में भी अव्वल रहे विराट कोहली

भारतीय टीम की रन मशीन कहे जाने वाले कप्तान विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में भी सबसे अव्वल निकले। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेले गए टेस्ट मैच तक कोहली ने इस साल 56.36 की औसत से कुल 1240 रन बनाए। टेस्ट क्रिकेट के कैलेंडर ईयर में विराट कोहली के बाद सर्वाधिक रन बनाने वालों में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट नाम हैं। रूट ने इस साल 13 मैचों में अब तक कुल 948 रन बनाए हैं।
टी-20 में सबसे आगे रहे शिखर धवन

अगर बात टी-20 मैचों की जाएं तो टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन इस साल अव्वल पर रहे। शिखर धवन ने इस साल कुल 18 मैच खेले और 40.52 की औसत से 147.22 के स्ट्राइक रेट से धुंआधार 689 रन बनाए। धवन ने इस वर्ष कुल छह हाफ सेंचुरी भी लगाई।
यह भी पढ़ें: टेस्ट रैंकिंग में कोहली का धमाल, हासिल किया यह मुकाम
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
