Ind vs Australia: भारत ने जीता मैच, पंत ने बनाया रिकॉर्ड

भारत ने ऐडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 31 रनों से हराकर इतिहास रच दिया है। यह पहला मौका है जब भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया में सीरीज का पहला टेस्ट जीता हो। वहीं भारतीय विकेटकीपर रिषभ पंत ने पहले टेस्ट मैच में वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। ऐडिलेड टेस्ट में रिषभ पंत ने वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए एक टेस्ट में सबसे ज्यादा शिकार करने वाले विकेटकीपर्स की सूची में संयुक्त रूप से पहला स्थान हासिल कर लिया है। पंत से पहले इंग्लैंड के जैक रसल और साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स भी एक मैच में 11 शिकार कर चुके हैं। अब पंत ने इस लिस्ट में बराबरी कर ली है।
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 31 रनों से हराया
भारत ने ऐडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 31 रनों से हराकर इतिहास रच दिया है। यह पहला मौका है जब भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया में सीरीज का पहला टेस्ट जीता हो। ऑस्ट्रेलिया के सामने दूसरी पारी में जीत के लिए 323 रनों का लक्ष्य था लेकिन पांचवें दिन उसकी पूरी टीम रन बनाकर आउट हो गई। भारत ने चार मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारत ने जनवरी 2008 के बाद पहली बार ऑस्ट्रेलिया में कोई टेस्ट मैच जीता है। 2008 में भारत ने पर्थ मे ऑस्ट्रेलिया को 72 रनों से हराया था। वहीं ऐडिलेड में भारत ने आखिरी बार 2003 में टेस्ट मैच जीता था।
धोनी को पीछे छोड़ा
पंत ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में छह कैच लेकर ऑस्ट्रेलिया में एक पारी में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने के पूर्व भारतीय कप्तान और विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ा था। एक मैच में सबसे ज्यादा कैच करने के रेकॉर्ड की बात हो तो इंग्लैंड के पूर्व विकेटकीपर जैक रसल और साउथ अफ्रीका के एबी डि विलियर्स 11 के नंबर के साथ टॉप पर हैं। रसल ने 1995 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग में मैच में 11 कैच किए थे। वहीं डि विलियर्स ने भी जोहानिसबर्ग में ही इस रेकॉर्ड की बराबरी की थी। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में 11 कैच लपके थे।
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
