गंभीर ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास, इस तरह किया एलान

कभी भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य खिलाड़ी रहे गौतम गंभीर ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया है। गौतम गंभीर ने स्वयं इस निर्णय की जानकारी ट्विटर और फेसबुक पर शेयर किए गए एक वीडियो से की है। गौतम ने वीडियो में कहा कि वह भारी मन से संन्यास लेने के फैसले की घोषणा कर रहे हैं। 37 साल के इस खिलाड़ी ने अपने बेहतरीन खेल से कई बार भारत को क्रिकेट के खेल में जीत दिलाई है। उनके संन्यास की घोषणा करते ही ट्विटर व अन्य सोशल मीडिया एकाउंट्स पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दीं। सभी गौतम के निर्णय की वजह से निराश दिखे। गौतम के प्रशंसकों ने उनके खेल के लिए गौतम का आभार जताया है।
लगातार लगाए थे 05 टेस्ट शतक
गौतम गंभीर अपने नाम की तरह ही क्रिकेट को लेकर गंभीर दिखाई देते थे। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में लगातार 05 शतक लगाकर रिकॉर्ड बनाया है। गौतम के लिए वर्ष 2009-10 बेहद शानदार रहा, उन्होंने इस दौरान लगातार 05 टेस्ट शतक लगाए हैं, ऐसा करने वाले वह पहले भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी रहे हैं। गौतम को उनकी बेहतरीन पारियों के लिए याद किया जाता रहेगा।
यह खबर भी पढ़ें- 13 दिसंबर को एक दूजे के होंगे पहलवान विनेश फोगाट और सोमवीर राठी
गौतम के रिकॉर्ड पर एक नजर
प्रतियोगिता टेस्ट ओडीआई टी20आई एलए
मैच 58 147 37 283
रन बनाये 4,154 5,238 932 9,385 -
औसत बल्लेबाजी 41.95 39.68 27.41 36.51
शतक/अर्धशतक 9/22 11/34 -/7 19/57
उच्च स्कोर 206 150* 75 150*
गेंद किया 12 6 - 37
यह खबर भी पढ़ें:- कुश्ती में पहली बार हुई ग्रेडिंग, 'ए' ग्रेड में शामिल हुए ये पहलवान
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
