गौतम गंभीर की वो पारियां जिसने उन्हें एक बेहतरीन बल्लेबाज का दर्जा दिलाया

गौतम गंभीर ने कल एक वीडियो पोस्ट कर क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। उनके इस निर्णय पर लोग अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ को गौतम गंभीर का यह निर्णय सही लग रहा है वहीं कुछ के लिए ये निराश करने वाला है। इस बड़े दिल वाले बल्लेबाज ने एक बार अपना मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार नए खिलाड़ी विराट कोहली को सौंप दिया था। गौतम के बारे में ऐसे तमाम किस्से कहानियां भी हैं। लेकिन आज हम आपको इस शानदार बल्लेबाज की कुछ चुनिंदा पारियों के बारे में बताने जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें- गंभीर ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास, इस तरह किया एलान
टी-20 विश्वकप फाइनल, 75 रन
गौतम गंभीर का जिक्र हो और उनकी 2007 टी-20 विश्वकप में खेली गई पारी का जिक्र न किया जाए ऐसा हो नहीं सकता। पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मैच में विस्फोटक बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग के चोटिल होने के बाद उन्होंने पारी को बेहतरीन तरीके से संभाला था। इस मैच में गौतम गंभीर ने 54 गेंदों पर शानदार 75 रन ठोंके थे। फाइनल मैच में इस शानदार पारी की बदौलत ही भारत टी-20 विश्वकप को जीत सकता था। गंभीर की पारी के चलते भारत ने पाकिस्तान को 05 विकेट खोकर 157 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया था। इस मैच में भारत ने रोमांचक जीत हासिल की थी।
यह भी पढ़ें- संन्यास लेने के पीछे यह है वजह, जल्द इस पार्टी में शामिल होंगे गंभीर!
फिरोजशाह कोटला, दिल्ली, 206 रन
दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में गौतम गंभीर ने अपने टेस्ट कैरियर की सबसे बेहतरीन पारी खेली थी। इस मैच में उन्होंने 206 रनों की पारी खेली जो उनका टेस्ट मैच में सर्वाधिक रिकॉर्ड है। ये समय गौतम गंभीर के लिए काफी अच्छा रहा था, इस दौरान उन्होंने 19 महीने में 09 शतक जड़े थे। गौतम ने यह पारी आस्ट्रेलिया की उस दौर की सबसे खतरनाक टीम के खिलाफ खेली थी।
यह खबर भी पढ़ें- 13 दिसंबर को एक दूजे के होंगे पहलवान विनेश फोगाट और सोमवीर राठी
ईडन गार्डेन, कोलकाता, 150 रन
यह पारी गौतम गंभीर के साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम के लिए भी बेहद महत्वपूर्ण थी। जिसमें उन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए 150 रनों की शानदार पारी खेली थी। श्रीलंका के खिलाफ हुए इस मैच में गंभीर ने नाबाद पारी से भारत को आसान जीत दिलाई थी। हालांकि इस मैच में विराट कोहली ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना पहला वनडे शतक लगाया था। इस मैच को गौतम गंभीर के बड़े दिल के लिए भी जाना जाता है, इसमें जब गौतम को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया तो उन्होंने इसे विराट कोहली को दे दिया।
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
