अश्विन के खिलाफ सोशल मीडिया पर गुस्सा, बटलर ने भी ऐसे लिया बदला

आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रायल्स के बीच सोमवार को हुआ मुकाबला गेंदबाज आर अश्विन के एक विवादास्पद रन आउट के कारण सुर्खियों में आ गया। दरअसल आर अश्विन ने गेंदबाजी के दौरान राजस्थान के बल्लेबाज जोश बटलर को मांकडिंग रन आउट कर दिया। हालांकि नियमों के हिसाब से यह रन आउट जायज था, लेकिन खेल भावना के विपरीत था।
इस रन आउट के बाद सोशल मीडिया पर आर अश्विन की किरकिरी होने लगी। लोग इसे खेल भावना के खिलाफ किया गया रन आउट करार देने लगे। कई दिग्गज बल्लेबाजों ने भी आर अश्विन के इस कदम की आलोचना की है। अश्विन के इस विवादास्पद रन आउट के बाद बटलर ने भी मैच खत्म होने के अश्विन से हाथ नहीं मिलाया।
यह खबर भी पढ़ें- धोनी ने की अपनी बेटी से छह भाषाओं में बात, वीडियो वायरल
खेल भावना के खिलाफ था रन आउट
राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच जयपुर में खेला गया मुकाबला उस वक्त चर्चा में आ गया, जब अश्विन ने बटलर को मांकडिंग रन आउट कर दिया। यह तब होता है जब गेंदबाज को लगता है कि नॉन-स्ट्राइकर क्रीज से बहुत पहले बाहर निकल रहा है तो वह नॉन-स्ट्राइकर छोर की गिल्लियां उड़ाकर नॉन-स्ट्राइकर को आउट कर सकता है। इसमें गेंद रेकॉर्ड नहीं होती, लेकिन विकेट माना जाता है।
इसी के तहत आर अश्विन जब गेंदबाजी कर रहे थे तो उन्होंने देखा कि बटलर का बल्ला क्रीज से बाहर है। तब उन्होंने गेंद न फेंककर विकेट को उड़ा दिया। मामला थर्ड अम्पायर के पास पहुंचा और नियमों के तहत बटलर को आउट दे दिया गया। हालांकि रिप्ले से साफ लग रहा था कि बटलर की कोई गलती नहीं थी और अश्विन ने पहले से उन्हें इस तरह से रन आउट करने की सोच रखी थी। इस तरह का रन आउट खेल भावना के खिलाफ माना जाता है।
यह खबर भी पढ़ें- जानिए क्या बोले युवराज जब क्रिकेट से संन्यास के बारे में पूछा गया सवाल
अश्विन और कोच ने रखा अपना पक्ष
इस मामले में अंतरराष्ट्रीय जगत में किरकिरी के बाद आर अश्विन ने मैच खत्म होने के बाद हुई प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि इसमें उनकी कोई गलती नहीं थी। उन्होंने जो भी किया क्रिकेट के नियमों के अंतर्गत ही किया। वहीं इस बारे में राज्स्थान रायल्स के कप्तान पैडी अपटॉन ने कहा कि हम अश्विन के एक्शन को क्रिकेट के प्रशंसकों और विश्व क्रिकेट समुदाय के लिए छोड़ रहे हैं, अब वह ही निर्धारित कर सकते हैं कि अश्विन ने सही किया या नहीं। हालांकि अश्विन के इस फैसले से राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी भी खुश नहीं थे।
यह खबर भी पढ़ें- अब बार्बी गुड़िया में दिखेगी इस भारतीय जिम्नास्ट की झलक
खूब हुई आलोचना
अश्विन के इस फैसले की हर तरह जोरदार आलोचना हुई। सोशल मीडिया पर अश्विन एक खलनायक के तौर पर पेश किए जाने लगे। कई यूजर्स ने इसे शर्मनाक करार दिया और कई ने इसे खेल भावना के लिए अच्छा नहीं बताया। लगातार हो रही आलोचना के बीच अश्विन ने भी मैच खत्म होने के बाद अपनी बात रखी। उन्होंने इसे नियम के तहत आउट करना बताया। हालांकि इस तरह का रन आउट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोई नई बात नहीं है, लेकिन इसे सम्मानजनक रूप से आउट करना नहीं माना जाता। अश्विन के खिलाफ सोशल मीडिया पर लोगों का खूब गुस्सा देखा गया।
इस सेक्शन की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
