किकबॉक्सिंग में 8 साल की कश्मीरी लड़की ने गोल्ड जीत रचा इतिहास

कश्मीर का नाम आते ही एक ही छवि दिमाग में बनती है, 'स्वर्ग कहे जाने वाली घाटी में अशांति'। बीते कुछ दिनों में कश्मीर में हिंसा, कर्फ्यू, मौत और शहादत की खबरों ने प्रमुखता पाई हैं। इसी बीच कश्मीर के बांदीपुरा जिले की एक 8 वर्षीय लड़की तंंजामुल इस्लाम ने वो काम कर दिया जिससे कश्मीर एकाएक विश्व पटल पर छा गया।
तंजामुल इस्लाम ने विश्वस्तरीय किकबॉक्सिंग में गोल्ड मेडल जीता है। तंजामुल इस्लाम अभी क्लास 2 की स्टूडेंट हैं, उनकी इस जीत ने कश्मीर को एक बार फिर से मुस्कुराने का मौका दिया है।

दुनिया के 90 देश के प्रतिभागियों पर पाई विजय
आपको बता दें यह प्रतियोगिता इटली में हुई, जहां 90 देशों ने इसमे हिस्सा लिया। यह कंपटीशन 5 दिनों तक चला और इसमें तंजामुल ने 6 मैच जीते, बेहतरीन किकबॉक्सिंग संसाधन न होने के बावजूद वह गोल्ड जीतने में कामयाब हुईं। फाइनल में तंजामुल ने अमेरिकी प्रतियोगी को हराया।
जीत का श्रेय परिवार और इंडियन आर्मी को दिया
इस जीत के बाद तंजामुल ने बताया कि वो इस बात को बखूबी समझती हैं कि कश्मीर की परिस्थितियों को सामान्य बनाने में आर्मी की क्या भूमिका है। वह अपने इस जीत का श्रेय अपने परिवार और इंडियन आर्मी को देती हैं। उसके पिता एक ड्राइवर हैं और वह आर्मी गुडविल स्कूल की स्टूडेंट हैं और इंडियन आर्मी की देखरेख में पूरे सप्ताह में 25 घंटे तक प्रैक्टिस करती हैं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
