5 साल की प्रियदर्शनी ने लिम्बो स्केटिंग में बनाया रिकॉर्ड

पांच साल की प्रियदर्शनी हिरेमत की प्रतिभा देखकर बड़े-बड़े लोग दांतों तले उंगली दबाने को मजबूर हो जाते हैं। जिस उम्र में बच्चे शारीरिक विकास की सीढ़ी चढ़ रहे होते हैं प्रियदर्शनी हिरेमत ने उस उम्र में अपना नाम लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करा लिया है।
प्रियदर्शनी ने 6.5 इंच के 40 बार को पार कर लिम्बो स्केटिंग कर लिम्का रिकॉर्ड बनाया है। इस रिकॉर्ड को बनाने में उन्होंने कुल 50 मीटर की दूरी तय की। इस मौके पर लिम्का बुक ऑफ रेकॉर्ड्स के अधिकारी, कैगा टाउनशिप के अधिकारी और हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे। प्रियदर्शनी, कैगा के महंतेश और भारती हिरेमत की पुत्री हैं।
प्रियदर्शनी ने छोटी उम्र में कायम किए बड़े-बड़े रिकॉर्ड
इस प्रदर्शन में 20 सेकंड में प्रियदर्शनी को 40 बार पार करने थे जो 6.5 इंच ऊंचे थे। प्रियदर्शनी को रेकॉर्ड बनाने के लिए केवल तीन चांस दिए गए थे। हालांकि प्रियदर्शनी ने पहले ही दोनों प्रयास सफलतापूर्वक पूरे कर रेकॉर्ड अपने नाम कर लिया। अब प्रदर्शन के आधार पर लिम्बो स्केटिंग में उनका नाम रेकॉर्ड होल्डर रिपब्लिक, लिम्का बुक ऑफ रेकॉर्ड्स और एशिया बुक ऑफ रेकॉर्ड्स में दर्ज हो चुका है।
प्रियदर्शनी की इस सफलता के पीछ उनके कोच दिलीप हनाबरी है। उनकी टीम के 10 लोगों ने पिछले साल कैगा से कारवार तक स्केटिंग करके रेकॉर्ड भी बनाया था। 2015 में उनकी एक छात्रा 3 साल की वृंदावनी ने लगातार 36 घंटे तक लिम्बो स्केटिंग करके दो वर्ल्ड रेकॉर्ड बनाए थे।
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
