Home /
sports /
16 year old manu bhaker wins gold medal in womens 10 m air pistol in issf world cup in mexico
ISSF वर्ल्ड कप में भारत : 16 साल की मनु भाकेर ने जीता गोल्ड मेडल
Posted By: Anusha Mishra
Last updated on : September 07, 2018

इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन (आईएसएसएफ) द्वारा करवाए जा रहे वर्ल्ड कप में भारत की 16 साल की लड़की ने कमाल कर दिखाया है। हरियाणा की रहने वाली मनु भाकेर ने 10 मीटर एयर पिस्टल (महिला) में गोल्ड जीत लिया है।
16 साल की मनु भाकेर हरियाणा के झज्जर की रहने वाली हैं। मेक्सिको की अलेजांड्रा जवाला वजाक्वेज ने सिल्वर और वहीं की सेलीन गॉबविल ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। भारत की यशविनी सिंह चौथे स्थान पर रहीं।
इस मेडल को मिलाकर देखा जाए तो भारत की झोली में अबतक चार मेडल आ चुके हैं। इसमें दो गोल्ड और दो ब्रॉन्ज शामिल हैं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
