आईपीएल में आज प्लेऑफ़ की दौड़ में शामिल दो टीमों के बीच आज मुकाबला होना है। सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच होगा और दोनों टीमों के लिए काफी अहम मैच है।
हैदराबाद के राजीव गाँधी स्टेडियम में यह मुकाबला खेला जाना है।
हैदराबाद की टीम अंक तालिका में चौथे स्थान पर है। 11 मैचों में से हैदराबाद ने 6 जीत दर्ज की है और 12 अंक हासिल किये हैं। दूसरी तरफ लखनऊ ने 11 मैचों में 6 मैच जीतकर 12 अंक हासिल किये हैं लेकिन नेट रन रेट कम होने के कारण तालिका में छठा स्थान हासिल किया है।
हैदराबाद vs लखनऊ हेड टू हेड सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल में अब तक ज्यादा मुकाबले नहीं खेले गए हैं। जितने भी मैच हुए हैं, उनमें लखनऊ ने बाजी मारते हुए हैदराबाद का सूपड़ा साफ़ करने का काम किया है। दोनों टीमों के बीच आईपीएल में अब तक कुल 3 मुकाबले खेले गए हैं। सभी तीनों मैचों में लखनऊ सुपर जायंट्स ने जीत हासिल की है।