“मैं तुम्हारे सिर में गोली मारना चाहता हूँ”, Yograj Singh के विवादित बयानों पर Kapil Dev का रुख, क्या बोले पूर्व भारतीय कप्तान?

पूर्व भारतीय क्रिकेटर योगराज सिंह हाल ही में यूट्यूबर समदीश भाटिया के पॉडकास्ट पर नजर आए थे, जहां उन्होंने कई विवादित बयान दिए। इनमें सबसे चौंकाने वाला बयान यह था कि एक बार उन्होंने दिग्गज ऑलराउंडर और पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव के घर पिस्तौल लेकर उनके पास मारने के लिए पहुंचे थे।

योगराज सिंह ने इस बात का जिक्र किया कि उन्होंने कपिल देव को बेवजह टीम से ड्रॉप करने पर गुस्से में ऐसा कदम उठाया था। हालांकि, इस पर कपिल देव ने एक अलग अंदाज में जवाब दिया है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है।

योगराज सिंह ने कहा कि उनका गुस्सा कपिल देव और क्रिकेट के पावर सर्कल में मौजूद अन्य लोगों द्वारा किए गए अन्यायपूर्ण बहिष्कार के कारण था। उन्होंने कपिल देव के घर के बाहर भिड़ने की घटना को याद करते हुए कहा, “मैंने उन्हें बार-बार गाली दी और कहा, ‘तुमने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी है। तुम्हारे सिर में गोली मारना चाहता हूं, लेकिन ऐसा नहीं करूंगा क्योंकि तुम्हारी मां यहां खड़ी है।'” इसके बाद वह वहां से चले गए।

कपिल देव का चौंकाने वाला रिएक्शन

हाल ही में जब पत्रकारों और पैपराजी ने कपिल देव से योगराज सिंह द्वारा दिए गए इस बयान के बारे में सवाल किए, तो उन्होंने पहले हैरानी जताई और फिर कहा, ‘कौन है, किसकी बात कर रहे हो?’ इसके बाद जब साफ-साफ उन्हें बताया गया कि यह बयान युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने दिया है, तो उन्होंने ठंडे लहजे में कहा, ‘अच्छा और कुछ?’

कपिल देव ने कहा, अगले जन्म में हम भाई होंगे

इसके बाद कपिल देव ने पॉडकास्ट में योगराज सिंह द्वारा 2011 विश्व कप जीत के दौरान दिए गए एक और बयान का भी जवाब दिया। योगराज ने कहा था कि उस समय भारत ने जब विश्व कप जीता था, तो केवल एक ही व्यक्ति रो रहा था, और वह थे कपिल देव। उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने कपिल देव को एक पेपर कटिंग भेजी थी, जिसमें उनके बेटे ने कपिल देव से बेहतर प्रदर्शन किया था।

इस पर कपिल देव ने योगराज को जवाब दिया था कि ‘अगले जन्म में हम भाई होंगे, एक ही मां से पैदा होंगे।’ कपिल देव की इस बात से योगराज ने यह भी कहा कि यह बात उन्हें आज भी याद है और उनके दिल को चोट पहुंचाती है।

योगराज सिंह और कपिल देव का रिश्ता

योगराज सिंह ने भारत के लिए एकमात्र टेस्ट मैच और 6 वनडे मुकाबले खेले हैं। हालांकि, दोनों के बीच रिश्ते में कई कटुता आ चुकी है, और यही वजह है कि योगराज अक्सर कपिल देव पर बयानबाजी करते रहते हैं।

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.